Shimla Blast News: शिमला में एक हीने पहले हुए ब्लास्ट में एक और शख्स की मौत, धमाके में जान गवांने वालों की संख्या 2 हुई
Shimla: शिमला के एसपी ने कहा कि, अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई थी, जबकि एक अन्य ने सोमवार को दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर दो हो गई.
Himchal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक महीने पहले एक भोजनालय में हुए विस्फोट में घायल हुए व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने ने बताया कि रमेश रेस्तरां में काम करता था और विस्फोट में 45 प्रतिशत झुलस गया था.
पुलिस ने कहा कि विस्फोट 18 जुलाई को यहां मॉल रोड पर दमकल कार्यालय के निकट हिमाचली रसोई में हुआ था. उन्होंने कहा कि विस्फोट के समय रेस्तरां के पास से गुजर रहे नजदीकी प्लाजा होटल के मालिक अवनीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. आगे उन्होंने बताया कि, घटना में चार से छह घरों को नुकसान हुआ था. जबकि 13 व्यक्ति घायल हो गए थे, जिनमें दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
शिमला के एसपी ने कहा कि, अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई थी, जबकि एक अन्य ने सोमवार को दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर दो हो गई. एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने घटना में किसी भी संदिग्ध गतिविधि से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि पुलिस ने मामले की तफ्तीश की है. पुलिस को इसमें कोई गतिविधि नहीं मिली. हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मामले में एसआईटी का गठन किया है. शिमला पुलिस के डीएसपी हेडक्वार्टर सुनील नेगी और दो सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों को शामिल किया गया है.
यह SIT न केवल दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी बल्कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इस पर भी रिपोर्ट सौंपेगी. गौरतलब है कि मालरोड का यह इलाका भीड़भाड़ वाला है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. ऐसे लोगों के साथ खिलवाड़ न हो, इसके लिए कदम उठा रही है. मामले में आईपीसी की धारा 336, 337 और 304-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शिमला पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.