Himachal Pradesh: CM सुक्खू के व्यवस्था परिवर्तन के नारे पर जयराम ठाकुर का वार, जानें- क्यों कहा ताले वाली सरकार?
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहजता और सरलता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सरकार में यह दोनों ही तत्व नजर नहीं आ रहे हैं.
Jairam Thakur Attacks on Himachal Pradesh Government: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सबसे पहले बीजेपी (BJP) आलाकमान का आभार जताया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार को आड़े-हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ताले वाली सरकार है, जब से कांग्रेस (Congress) पार्टी सत्ता में आई है, तब से एक के बाद एक ताले लगने का काम हो रहा है. पहले सरकार ने 900 से ज्यादा संस्थानों को बंद कर दिया और उसके बाद सीमेंट प्लांट पर भी ताले लग गए. उन्होंने कहा कि सरकार सीमेंट प्लांट विवाद को सुलझाने में नाकाम है. इससे हजारों लोगों के रोजगार पर संकट पैदा हो गया है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहजता और सरलता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सरकार में यह दोनों ही तत्व नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व्यवस्था परिवर्तन की बात की थी, लेकिन सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर आम जनता पर बोझ डालने का काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए डीजल पर 3 रुपये वैट बढ़ा दिया.
'गरीब तबके के बारे में सरकार को करना चाहिए विचार'
उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्मचारियों के हित के मुद्दों का स्वागत करती है, लेकिन ऐसा कोई काम नहीं किया जाना चाहिए, जिससे गरीब आदमी पर बोझ पड़े. उन्होंने कहा कि गरीब आदमी ने भी कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है और सरकार को गरीब तबके के बारे में भी विचार करना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ छोटे से प्रदेश में उपमुख्यमंत्री, छह मुख्य संसदीय सचिव और चार अन्य लोगों को कैबिनेट रैंक देकर प्रदेश का पैसा बहाया जा रहा है.
पूर्व सरकार की योजनाओं के नाम के बदलने का लगाया आरोप
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार पुरानी सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं का नाम बदलने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार के समय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर शुरू की गई योजना को राजीव गांधी के नाम पर बदल दिया गया है. अब मौजूदा सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल राजीव गांधी के नाम पर शुरू कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार इस योजना के तहत धर्मपुर में पहले ही स्कूल की शुरुआत कर चुकी थी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने इस काम के जरिए प्रदेश में एक अस्वस्थ परंपरा को जन्म दे रहे हैं.
आर्थिक कंगाली का रोना न रोए सरकार: जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश का खजाना खाली होने की बात कर रही है, लेकिन सरकार के पास संसाधन जुटाने के लिए कोई रणनीति नहीं है. कांग्रेस लगातार पूर्व सरकार के वक्त लिए गए कर्ज की बात कर रही है. कर्ज तो कांग्रेस ने साल 2012 से साल 2017 के कार्यकाल के बीच भी लिया. कांग्रेस को अब जनता को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता देखना चाहती है कि कांग्रेस सरकार सत्ता पक्ष में रहकर क्या काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को बार-बार को कोसने से काम नहीं चलेगा.
यह भी पढ़ेंः Shimla Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा शिमला, सामने आईं मन मोह लेने वाली तस्वीरें