Anirudh Singh in HRTC Bus: अपनी सादगी के लिए चर्चित हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) शनिवार (27 मई) को अपनी विधानसभा क्षेत्र कसुम्पटी (Kasumpti ) के पनेहा सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे. सड़क उद्घाटन के बाद अनिरुद्ध सिंह ने एचआरटीसी बस (HRTC Bus) को भी हरी झंडी दिखाई. बस को हरी झंडी दिखाने के बाद अनिरुद्ध सिंह ने अपनी सरकारी गाड़ी छोड़ कर बस में ही सवार हो गए और करीब दो किलोमीटर का सफर कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
लंबित मांग को किया पूरा
इस दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भराड़ी से काकर- बगोरा तक सड़क थी और लोग पनेहा तक सड़क ले जाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे. इस सड़क का निर्माण कार्य पहले पूरा हो गया था, लेकिन नगर निगम चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू थी. आज इस सड़क का उद्घाटन कर दिया गया है और यह सड़क शिड़ा तक बननी है. इसमें लोगों की निजी भूमि भी आनी है. अगर लोग अपनी जमीन दे देते हैं, तो सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस सड़क के बनने से काफी लोगों को फायदा होगा. सड़क न होने से लोगों को पैदल आना पड़ता था.
रूट कर रोजाना चलेगी बस
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि अब इस सड़क पर बस भी हर रोज चलेगी. उन्होंने कहा कि काकर- बघोरा रंगयां में लोगों ने अतिरिक्त बस चलाने की मांग की है. इस सड़क पर बसों की कमी है और जल्द ही अतिरिक्त बस चलाई जाएंगी. इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने जनसभा में पहुंचे लोगों से कहा कि वह मंत्री नहीं बल्कि उनके बेटे हैं. किसी भी वक्त उन्हें काम के लिए फोन किया जा सकता है. वे आम जनता के लिए हर वक्त काम करने की कोशिश में रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह शहर के साथ लगता हुआ इलाका है. यहां आम जनता की सुविधा के लिए हर संभव काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Himachal OPS: बिजली बोर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा OPS का लाभ, CM के ऐलान से 6500 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा