Watch: हिमाचल के इस गांव से फोटोग्राफर ने घूमती हुई पृथ्वी को कैमरे में किया कैद, देखें Video
Himachal Pradesh: असीम नामक एक फोटोग्राफर ने अपने ashikaseem इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियों में फोटोग्राफर ने पृथ्वी की परिक्रमा अपने कैमरे में कैद की है.
Himachal Pradesh Viral News: हमारी पृथ्वी (Earth) सौरमंडल (Solar System) में है और बाकी ग्रहों की तरह ही यह भी सूरज के चक्कर लगाती है. बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है और सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती रहती है. धरती के घूमने से ही दिन रात होते हैं और मौसम बदलते हैं. लेकिन, क्या किसी ने कभी इसे घूमते हुए देखा है? जवाब है 'नहीं'. लेकिन एक फोटोग्राफर ने हिमाचल प्रदेश के एक गांव से पृथ्वी की घूमती हुई वीडियो अपने इंटाग्राम पर शेयर की है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है.
दरअसल, असीम नामक एक फोटोग्राफर ने अपने ashikaseem इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फॉलोअर्स से कहा कि, 'आपने स्टार रोटेशन देखा होगा, लेकिन क्या कभी ऐसा देखा है? स्पीति घाटी के लंग्जा गांव में सर्दियों के दिनों में(-30 डिग्री सेल्सियस) की रात थी और मैं इस वीडियो को शूट करने में अपने 10 घंटे लगा देता हूं.' फोटोग्राफर ने आगे लिखा कि, 'चंद्रमा 2:50 बजे क्षितिज से बाहर चला गया और उसके बाद जो कुछ भी आया वह बहुत मैजिकल था.'
नॉर्मल कैमरे से किया शूट
असीम बताते हैं कि अगर वह पारंपरिक तरीकों से इस मूमेंट को शूट करने की कोशिश करते तो उन्हें अपने कैमरे के साथ महंगी मशीन जैसे स्टार ट्रैकर के साथ कई चीजों से लैस होना पड़ता. लेकिन मैंने अपने काम को आसान बनाने के लिए 360-डिग्री कैमरे पर वीडियो शूट किया और वीडियो को पोस्ट में एडिट करते हुए आकाश को स्थिर करने की कोशिश की.
लोगों को खूब पसंद आया ये वीडियो
वहीं अब इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. आपको बता दें कि असीम के इस पोस्ट को लोग खूब पंसद कर रहे हैं. एक यूजर लिखा कि,'आपसे बस एक अनुरोध है, प्लीज एक लंबा वीडियो पोस्ट करें क्योंकि मैं उस रात को और ज्यादा देखना चाहता हूं. ऐसे ही लोगों को मोटिवेशन देते रहो.' वहीं एक अन्य यूजर ने असीम के वीडियो से प्रेरित होकर कहा, 'मैं वास्तव में प्रभावित हूं, मैं फोटोग्राफी का शौकीन हूं, लेकिन लगातार ऑफिस के काम के कारण मुझे फोटोग्राफी करने का समय नहीं मिला, लेकिन इस रील को देखने के बाद मैं कुछ करने की योजना बना रहा हूं. धन्यवाद.'