Himachal Pradesh Police Constable Recruitment: हिमाचल प्रदेश के युवाओं को पहले ही नवरात्रि के मौके पर 'सुख की खबर' मिल गई है. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार 1 हजार 088 पदों पर पुलिस जवानों की भर्ती करने जा रही है. इनमें 708 पुरुष और 380 महिला पुलिस कांस्टेबल की पोस्ट शामिल हैं. इस संबंध में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवा वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर 31 अक्टूबर, 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं. 


युवकों के लिए 708 पदों पर भर्ती


हिमाचल प्रदेश पुलिस में कुल 708 जवानों की भर्ती होगी. इनमें 208 पद अनारक्षित हैं. हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 19 पदों पर भर्ती होगी. होमगार्ड के जवानों के लिए 54 पद रखे गए हैं. हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले युवाओं के लिए 101 पद होंगे. अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 16 पदों पर भर्ती होगी. अनुसूचित जाति में ही बीपीएल परिवार से संबंध रखना वालों के लिए 24 पद रखे गए हैं.


अनुसूचित जनजाति के लिए बीपीएल में 20 पद और एसटी होमगार्ड के लिए चार पदों पर भर्ती होगी. अन्य पिछड़ा वर्ग- OBC से संबंध रखने वाले युवाओं के लिए 81 पद रखे गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग में बीपीएल श्रेणी में 25 पद, होमगार्ड में 22 पद, एक्स सर्विस मैन में तीन पद और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में 68 पदों पर भर्ती होगी.


युवतियों के लिए 380 पदों पर भर्ती


महिला पुलिस कर्मियों के लिए कुल 380 पदों पर भर्ती होगी. इनमें 104 अनारक्षित पद हैं. अनारक्षित श्रेणी में हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए चार पद, एक्स सर्विसमैन के लिए 31 और होमगार्ड 24 पद होंगे.


महिला पुलिस आरक्षियों में अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाली बेटियों के लिए 46 पद, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पांच पद, अनुसूचित जाति में बीपीएल के लिए 10 पद, अनुसूचित जाति में एक्स सर्विसमैन के लिए 11 पद और होमगार्ड के लिए 13 पद होंगे.


अनुसूचित जनजाति के लिए 13, अनुसूचित जनजाति बीपीएल के लिए तीन और एक्स सर्विसमैन के लिए चार पद पर भर्ती होगी. अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 38 पद रखे गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पांच, ओबीसी बीपीएल 11, ओबीसी एक्स सर्विसमैन सात, ओबीसी होमगार्ड 11 और ओबीसी श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों के लिए 32 पदों पर भर्ती होगी.


लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञापन


बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने 14 सितंबर 2023 को 1 हजार 226 पद भरने को फैसला किया था. हिमाचल प्रदेश पुलिस के भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया गया था.


पहले यह भर्ती पुलिस विभाग ने पूरी करनी थी, लेकिन पिछली सरकार के दौरान हुई कथित गड़बड़ियों के बाद बाद फैसला लिया गया कि भर्ती लोक सेवा आयोग करवाएगा. अब 1 हजार 088 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें-


हिमाचल में अब टॉयलेट सीट पर लगेगा टैक्स, सुक्खू सरकार का फैसला, कितने रुपये देने होंगे?