Himachal Pradesh: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में होगा बड़ा खुलासा, CBI की एक साथ 6 राज्यों में दबिश
Himachal Pradesh Police Constable Paper Leak Case: 27 मार्च 2022 को हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती हुई थी. प्रश्न पत्र लीक की जानकारी सामने आने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दिया था.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Pradesh Police Constable Paper Leak Case) में जल्द ही बड़े खुलासे की संभावना है. सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Police Recruitment Paper Leak)को लेकर एक साथ छह राज्यों में दबिश दी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिले में अलग-अलग जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी (CBI Raid) कर पूछताछ की है.
छह राज्यों में एक साथ छापेमारी
सीबीआई की टीम ने बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी छापेमारी की. बिहार के नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, पटना, नवादा और उत्तराखंड के हरिद्वार-देहरादून में छापेमारी की गयी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ, जौनपुर के साथ पंजाब के पठानकोट, हरियाणा में रेवाड़ी और दिल्ली में दबिश देकर पूछताछ की गई है. सीबीआई ने इन जगहों से कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं.
30 नवंबर को दर्ज किया था मामला
हिमाचल प्रदेश की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने 17 मई को मामला सीबीआई को सौंप दिया था. इसके करीब 6 महीने बाद 30 नवंबर 2022 को सीबीआई ने मामला दर्ज किया. इन मामलों की प्राथमिकी पुलिस थाना गग्गल और सीआईडी के पुलिस स्टेशन शिमला में दर्ज की गई थी. मामला सीबीआई के पास जाने से पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने 181 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
27 मार्च को हुई थी लिखित परीक्षा
गौरतलब है कि 27 मार्च 2022 को हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती हुई थी. बाद में यह जानकारी सामने आई कि परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो चुका है. सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद नई तारीखों पर परीक्षा पूरी हुई थी. वहीं बताया जा रहा है कि इसके तार देहरादून और हरिद्वार से जुड़े हुए हैं.
Himachal Pradesh: सीमेंट प्लांट विवाद सुलझाने के लिए जयराम ठाकुर की सरकार को सलाह, जानिए-पूरा मामला