Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दो जिलों के SP भी बदले गए, जानें पूरी लिस्ट
Himachal Police: हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के तबादले हुए हैं. सरकार ने कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले हैं. यहां जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग?
Himachal Pradesh Police Department Transfers: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ी संख्या में पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के तबादले किए हैं. 30 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के आयुष विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर की गई ट्रांसफर के ऑर्डर भी रद्द कर दिए गए हैं. संजय कुंडू ही हिमाचल प्रदेश के डीजीपी की कमान संभाले रहेंगे.
पुलिस महकमे में बड़ी संख्या में फेरबदल
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी विमल गुप्ता को स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो का आईजी लगाया गया है. जी. शिव कुमार को डीजीपी सीआर मंडी, सौम्या सांबसिवन को प्रिंसिपल पीटीसी डरोह, अरिजीत सिंह ठाकुर को एसडीआरएफ जुनगा का एसपी, डॉ. मोनिका को छठी रिजर्व बटालियन धौलाकुआं का कमांडेंट, पदमचंद को एसपी हमीरपुर, डॉ. आकृति को पहली रिजर्व बटालियन बनगढ़ का कमांडेंट और राकेश सिंह को जिला ऊना का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा नरेश कुमार को डीएसपी रामपुर का जिम्मा सौंपा गया है.
किसे कहां मिली पोस्टिंग?
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, विजय कुमार कमांडेंट होमगार्ड चंबा, प्रवीण ठाकुर एएसपी धौलाकुआं, राजकुमार एएसपी सोलन, बबीता राणा एचपीएपी जुनगा, सुनील दत्त एएसपी सीटीएस शिमला, योगेश रोल्टा एएसपी सिरमौर, विकास कुमार धीमान डीएसपी रिजर्व बटालियन जंगलवेरी, लाल मन डीएसपी पांचवी रिजर्व बटालियन बस्सी बिलासपुर और विद्या चंद एचपीएपी डीएसपी राजगढ़ होंगे.
अजय भारद्वाज को राजभवन में तैनाती
इसी तरह रोहिन डोगरा दलाई लामा की सुरक्षा में डीएसपी, गीतांजलि ठाकुर दूसरी रिजर्व बटालियन सकोह की डीएसपी, ओम प्रकाश ठाकुर पहली बटालियन फर्स्ट एचपीएपी जुनगा के एएसपी डीएसपी, राजकुमार केलांग के डीएसपी हेडक्वार्टर, शिमला में ट्रैफिक डीएसपी रहे अजय भारद्वाज राज भवन शिमला, मानवेंद्र ठाकुर चौथी रिजर्व बटालियन जंगलवेरी के डीएसपी और भूपेंद्र सिंह तीसरी रिजर्व बटालियन पंडोह में डीएसपी के पद पर सेवा देंगे.
खजाना राम होंगे डीएसपी बद्दी
मंगलवार देर रात जारी हुए आदेशों के मुताबिक, अशोक कुमार एएसपी बद्दी, रतन सिंह एएसपी सीटीआर शिमला, धर्मचंद एसपी नूरपुर, खजाना राम डीएसपी बद्दी, अरुण मोदी डीएसपी फर्स्ट एचपीएपी जुनगा, सुशांत शर्मा डीएसपी चौपाल, प्रियांक गुप्ता डीएसपी बीबीएमबी सुंदर नगर, नितिन चौहान डीएसपी हमीरपुर और मनीष चौधरी डीएसपी बिलासपुर होंगे.