Himachal Pradesh Police News: नया साल हिमाचल के लिए परिवर्तन से भरा रहा है. जहां प्रदेश में सत्ता से लेकर प्रशासनिक स्तर पर परिवर्तन हो रहा है. वहीं अब पुलिस विभाग भी कार्यशली में बेहतरी के लिए नए परिवर्तन के साथ प्रदेश की कमान संभालने को तैयार है. हिमाचल पुलिस नए साल के साथ प्रदेश में क्राइम रेट को कम करने की बात कह रही है. इसके साथ ही पुलिस की कार्यशैली को भी बेहतर बनाने के लिए तैयार है. शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने साल 2022 में हिमाचल पुलिस के बेहतर काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस नए साल में प्रदेश में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में न्यूयॉर्क पुलिस की तर्ज पर क्राइम केस सॉल्व करेगी.
हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि अमेरिका की न्यूयॉर्क पुलिस के खुफिया तंत्र को काफी मजबूत माना जाता है. तत्काल कार्रवाई, एडवांस प्लानिंग और साइबर सुरक्षा जैसे मोर्चों पर न्यूयॉर्क पुलिस की पकड़ काफी मजबूत है. पुलिस महानिदेशक कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चुनाव के दौरान 2 करोड़ की नकदी भी पकड़ी थी, जो चुनाव के इतिहास में पहली बार हुआ. साल 2021 में 612 केस रेप और पॉक्सो एक्ट तहत दर्ज किए गए, जबकि 2022 में महज 543 केस ही रजिस्टर्ड हुए.
साल 2022 बीतने के साथ ही नए साल के साथ पुलिस के सामने नई चुनौती है. नए साल के लिए पुलिस की तैयारियों पर बोलते हुए डीजीपी कुंडू ने कहा कि का NDPS एक्ट के तहत केस को लेकर पुलिस सतर्कता बरतेगी. इसके साथ ही महिलाओं के विरुद्ध अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की भी शुरुआत करेगी. इसके अलावा कुंडू ने साइबर क्राइम को लेकर भी जागरुकता फैलाने की भी बात कही.
अवैध ड्रग सप्लाई भी एक बड़ा मुद्दा
हिमाचल प्रदेश में अवैध ड्रग सप्लाई भी एक बड़ा मुद्दा है और ड्रग तस्करों को पकड़ना प्रदेश पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है. इस पर DGP संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश की सीमाओं पर और ज्यादा सख्ती की जाएगी. बाहरी राज्य से हिमाचल में ड्रग सप्लाई को रोकने लिए पुलिस जल्द ही नए प्लान के साथ काम करेगी.
Himachal Pradesh: हिमाचल के GST कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सिर्फ दिसंबर में मिले इतने करोड़ रुपये