HP: ड्रीम 11 पर करोड़पति बने पुलिस के जवान अनिल शर्मा, आयरलैंड-इंग्लैंड मैच पर लगाए थे 49 रुपये
Himachal Pradesh News: हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा ने ड्रीम 11 पर एंड्रूय एंड्रयू बालबर्नी, लियाम लिविंगस्टोन, लोर्कन टकर, मार्क वुड, सैम कुर्रन, डेविड मलान, कर्टिस कैम्फर को टीम में जगह दी थी.
Himachal Pradesh News: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के 20वें मैच में आयरलैंड (Ireland) ने इंग्लैंड (England) को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रनों से हरा दिया. हम आज आयरलैंड और इंग्लैंड के मैच की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इस मैच के दौरान हिमाचल प्रदेश (Himahcal Pradesh) में पुलिस जवान की लॉटरी लग गई. दरअसल पुलिस के जवान ने इस मैच के दौरान ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये जीते हैं.
बिलासपुर के रहने वाले हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान अनिल शर्मा ने बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच पर पैसे लगाए थे. उन्हें रैंक एक मिला है और साथ ही एक करोड़ रुपये का इनाम भी जीत लिया. बुधवार को हुए मैच में हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा ने एंड्रूय एंड्रयू बालबर्नी, लियाम लिविंगस्टोन, लोर्कन टकर, मार्क वुड, सैम कुर्रन, डेविड मलान, कर्टिस कैम्फर को टीम में जगह दी थी.
ये भी पढ़ें- HP Election 2022: कितने अमीर हैं हिमाचल CM जयराम ठाकुर? कौन सी गाड़ी से करते हैं सफर, जानिए
मैच पर अनिल शर्मा ने लगाए थे 49 रुपये
हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा को सबसे ज्यादा 144 प्वाइंट लियाम लिविंगस्टोन ने दिलाए. लिविंगस्टोन मैच में चार विकट झटके. इसके अलावा सैम कुर्रन को भी तीन विकेट मिले. वहीं डेविड मलान ने 35 रन बनाए थे. इस तरह अनिल शर्मा को कुल 793 अंक मिले और वह नंबर एक रैंक पर आए. उन्होंने इस मैच पर कुल 49 रुपये लगाए थे. साथ ही एक करोड़ रुपये जीतने में कामयाब रहे. हालांकि, इसमें से अनिल शर्मा को करीब 70 लाख की राशि मिलेगी. 30 लाख रुपये टैक्स कटेंगे.
डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं अनिल शर्मा
जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा को नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. आपको बता दें कि हाल ही में शिमला के चौपाल के युवक ने महिला एशिया कप में फाइनल मैच में 19 लाख रुपये जीते थे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की की रेणुका सिंह को कप्तान बनाया था. रेणुका सिंह ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.