SP Chhaju Ram Rana Death: धर्मशाला की जोरावर स्टेडियम में आभार रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक साजू राम राणा की मौत हो गई. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक साजू राम राणा रैली के रैली की व्यवस्था देख रहे थे. रैली के दौरान अचानक राणा की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मौजूदा वक्त में वे जिला हमीरपुर की जंगलबैरी में 4RTH IRB बटालियन के कमांडेंट थे.


रैली में ड्यूटी पर थे तैनात


धर्मशाला की आभार रैली में साजू राम राणा की मौत पर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है. प्रदेश भर में राणा की छवि एक ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में थी. सा राम राणा इससे पहले बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि साजू राम राणा रैली के दौरान भी अस्वस्थ नजर आ रहे थे. रैली में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई.


धवाली पंचायत के रहने वाले थे साजू राम राणा 


IPS अधिकारी साजू राम राणा मंडी के धवाली पंचायत के गांव डबाल के रहने वाले थे. उनका जन्म 13 मई 1964 को हुआ था. वह अपने पीछे अपनी पत्नी कुशला राणा के अलावा बेटे और बेटी को छोड़ गए हैं. आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा की मौत के बाद उनके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. राणा अपनी सेवाएं पूरी करने के बाद 31 मई 2024 को रिटायर होने थे.


राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी हुए थे सम्मानित 


जंगलवेरी बटालियन के कमांडेंट एसआर राणा की सेवाओं को सराहनीय तौर पर माना जाता रहा है. उन्हें अब तक 24 एप्रीशेशन लेटर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए जबकि दो उन्हें स्पेशल ड्यूटी मेडल के अलावा राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.


हिमाचल बीजेपी ने भी व्यक्त किया शोक


भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी साजू राम में की मौत पर हिमाचल बीजेपी ने भी शोक व्यक्त किया है. हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री राकेश जमवाल और त्रिलोक जमवाल ने भी उनकी मौत पर दु:ख जताया है. हिमाचल बीजेपी आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा की आत्मा की शांति के साथ दु:ख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने की भी बात कही है.


Himachal Pradesh News: 'पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी नहीं मिली जीत', कांग्रेस नेता संजय दत्त का BJP पर पलटवार