Una Crime News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) जिले में जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करने एक दुकान पर छापा मारने गई पुलिस की टीम को कथित तौर पर पांच लोगों ने बंधक बना लिया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को संतोषगढ़ इलाके में हिमाचल प्रदेश-पंजाब सीमा के पास एक दुकान पर जुए का अड्डा चलाए जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद छापा मारा.


टीम जब दुकान में घुसी और सबूत तलाशने लगी तो तीन लोगों ने उससे बहस की, जबकि दो लोगों ने बाहर से शटर गिराकर ताला लगा दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस तीनों आरोपियों के साथ लगभग 20 मिनट तक फंसी रही, इसके बाद पुलिस के दूसरे दल ने मौके पर पहुंचकर उन्हें छुड़ाया. पुलिस ने कहा कि पांचों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.


एसपी अर्जित सेन ठाकुर  ने क्या कहा
इस मामले को लेकर एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस को पिछले काफी समय संतोषगढ़ के सीमावर्ती एरिया में ऑनलाइन सट्टेबाजी और लॉटरी का कारोबार चलने संबंधी इनपुट मिल रहे थे. उन्होंने कहा कि इसी इनपुट के आधार पर टीम का गठन करके छापा मारा गया. उन्होंने कहा कि लॉटरी और सट्टेबाजी के साथ-साथ नशे का भी नशे का कारोबार चलाया जा रहा है. जनवरी से लेकर अब तक जुआ अधिनियम के तहत 135 मामले दर्ज कर लगभग 4.2 लाख की राशि भी वसूली गई है.  इस मामले में पांच लोगों को भी हिरासत किया गया था. हालाकिं बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.


BJP Shimla Mandal Election: बीजेपी शिमला मंडल के नए अध्यक्ष का चुनाव आज, प्रदेश भर के सियासी दिग्गजों की नजर