Himachal Political Crisis: हिमाचल में सियासी पारा हाई होता जा रहा है. इसी बीच कल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों में से एक रवि ठाकुर विधानसभा पहुंचे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस के साथ हैं या बीजेपी के, तो उन्होंने कहा बीजेपी. वहीं कांग्रेस के सभी 6 नाराज विधायक जब हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अंदर पहुंचे तो उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए. हालांकि सुधीर शर्मा राजिंदर राणा और बाकी विधायक चुप रहे मगर रवि ठाकुर ने अंदर जाते जाते पलट कर कहा कि वे बीजेपी के साथ हैं.  


‘रवि ठाकुर ने  सीएम सुक्खू के दावे को किया था खारिज’
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उन दावों को खारिज किया था जिसमें उन्होंने पार्टी के कुछ विधायकों का ‘अपहरण’ की बात कहीं थी. जिसपर रवि ठाकुर ने हरियाणा के पंचकूला की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह ‘कहीं भी जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए चुनाव के करीब तीन घंटे बाद सुक्खू ने शिमला में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के पांच-छह विधायकों का सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस ने ‘अपहरण’ कर लिया है. समझा जाता है कि रवि ठाकुर, राजिंदर राणा और चार अन्य कांग्रेस विधायकों सहित नौ विधायक पंचकूला में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. बाद में, माना गया कि उन्हें एक होटल में ले जाया गया. रवि ठाकुर ने कहा, ‘‘हम घूमने आये हैं. यह मेरा निजी समय है. मैं कहीं भी जा सकता हूं.


‘कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा’
वहीं हिमाचल में चल रही सियासी हलचल के बीच कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह भावुक भी दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन वीरभद्र सिंह की वजह से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी सरकार उनका ही सम्मान नहीं कर रही है.


यह भी पढ़ें: Himachal Political Crisis Live: सुखविंदर सिंह सुक्खू शाम तक देंगे इस्तीफा, जयराम ठाकुर समेत BJP के 15 विधायक सस्पेंड