Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने प्रदेश की सियासी हलचल को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि विक्रमादित्य सिंह अपने इस्तीफे पर कायम हैं. उन्होंने कांग्रेस विधायकों की नाराजगी को भी जायज ठहराया और पर्यवेक्षकों से सही फैसले की उम्मीद जताई.
पत्नी प्रतिभा सिंह ने आगे कहा कि हिमाचल की जनता हमलोग के साथ जुडी है. उन्होंने ये भी कहा कि विधायकों का नाराज होना स्वभाविक सी बात है. अब देखना है कि पर्यवेक्षक (Observer) इस मसले को लेकर क्या फैसला लेते हैं. प्रतिभा सिंह ने ये भी दावा किया कि उनकी प्रियंका गांधी वाड्रा से भी बात हुई है.
विक्रमादित्य ने सुक्खू सरकार पर खड़े किए थे सवाल
विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार (28 फरवरी) को नाटकीय अंदाज में अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए थे. विक्रमादित्य ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर कांग्रेस के विधायकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था.
विक्रमादित्य अपने इस्तीफे पर कायम- प्रतिभा सिंह
विक्रमादित्य सिंह ने इसके साथ ही अपने दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अनादर करने का भी आरोप मढ़ा था. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि बुधवार को सुबह इस्तीफा के बाद शाम में उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था. हालांकि अब उनकी मां और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रतिभा सिंह ने अपने बयान में कहा है कि विक्रमादित्य अपने इस्तीफे पर कायम हैं. बता दें हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी. इस घटनाक्रम के बाद स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार (29 फरवरी) को इन 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है.
ये भी पढ़ें: abp न्यूज़ से सीएम सुक्खू बोले- 'कहीं न कहीं हमारी गलती रही, कुछ लोग प्रलोभन में आ गए'