Himachal Political Crisis: हिमाचल में चल रही सियासी हलचल के बीच पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने राज्यपाल को विधानसभा में हाल ही में जो कुछ हुआ उसके बारे में सूचित किया है. हमने उन्हें विपक्षी विधायकों के प्रति स्पीकर के व्यवहार के बारे में सूचित किया है.
‘सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है कांग्रेस सरकार’
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि जब हमने विधानसभा में वित्तीय विधेयक के दौरान मत विभाजन की मांग की तो इसकी अनुमति नहीं दी गई और सदन को दो बार स्थगित किया गया. उसके बाद मार्शल ने हमारे विधायकों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया वह ठीक नहीं था. मार्शलों द्वारा विधायकों पर हमला किया गया. विधायक घायल हुए. मार्शल ने विधायकों का गला तक पकड़ लिया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल राज्यसभा चुनाव के बाद जो घटनाक्रम घटित हुआ है. बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीता है. कांग्रेस सरकार बहुमत में है इसके बावजूद भी हर्ष महाजन की जीत हुई है. इसके लिहाज से देखा जाए तो वर्तमान में कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कुछ विधायकों को सस्पेंड भी कर सकते है.
‘हर्ष महाजन गिरेगी सूक्खू सरकार’
वहीं राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन का भी बयान सामने आया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि प्रदेश की सूक्खू सरकार गिरने वाली है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन दोनों को राज्यसभा चुनाव के दौरान 34-34 वोट मिले. बराबर वोट मिलने की वजह से ड्रॉ ऑफ लॉट्स के तहत पर्ची निकाली गई जिसमें हर्ष महाजन का नाम आया और उन्हें विजेता घोषित किया गया.
यह भी पढ़ें: Himachal Political Crisis Live: हिमाचल में CM बदल सकती है कांग्रेस, जयराम ठाकुर ने बजट पर की डिवीजन की मांग