Himachal Political Crisis Live: मान गए विक्रमादित्य सिंह, कहा- अब इसको लेकर दबाव नहीं बनाऊंगा

Himachal Political Crisis Live Updates: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार संकट में आ गई है. विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने अगले कदम को लेकर पत्ते नहीं खोले.

एबीपी लाइव Last Updated: 28 Feb 2024 08:24 PM
Himachal Political Crisis Live: विक्रमादित्य सिंह मान गए

हिमाचल में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विक्रमादित्य सिंह मान गए हैं. उन्होंने कहा, "सीएम ने मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. मैं इसको लेकर अब दबाव नहीं बनाऊंगा. व्यक्ति से बड़ा संगठन होता है." प्रभारी राजीव शुक्ला विक्रमादित्य सिंह को मीडिया के सामने बयान दिलवाने लाए.

Himachal Political Crisis Live: पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद सीएम का बयान

पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि चुनाव को लेकर बातचीत हुई. इसके अलावे कोई बातचीत नहीं हुई. हमारी सरकार सुरक्षित है. हमें चुनाव में क्या नीति बनानी है इसके बार में पर्यवेक्षक सलाह देते हैं. 

Himachal Political Crisis Live: सीएम की पर्यवेक्षकों से मुलाकात खत्म

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यवेक्षकों से मुलाकात की. मुलाकात खत्म हो गई है. इससे पहले प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और डी के शिवकुमार से मुलाकात की.

Himachal Political Crisis Live: हमारी सरकार पांच साल पूरे करेगी- सीएम सुक्खू

बागी विधायकों के सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा कि हम सबको माफ करने वाले लोग हैं. बदलने की भावना से काम करने वाले लोग नहीं हैं. सभी हमारे छोटे भाई की तरह हैं. हमारी सरकार पांच साल पूरे करेगी.

Himachal Political Crisis: पर्यवेक्षकों से मिले सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यवेक्षकों से मुलाकात की. पार्टी आलाकमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार को पर्यवेक्षक के तौर पर हिमाचल भेजा है. बैठक में भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.





Himachal Political Crisis: विक्रमादित्य सिंह छोटे भाई की तरह- सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह को लेकर कहा कि मेरे छोटे भाई जैसे हैं और मैंने उनसे बात की है. साथ ही कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर सीएम ने कहा कि उन्हें पार्टी का सम्मान करना चाहिए था. वे मुझसे नाराज हो सकते हैं ,अभिषेक सिंघवी जैसे व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया और पार्टी को धोखा दिया. राज्य की राजनीति के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

Himachal Political Crisis: 6 विधायकों पर फैसला सुरक्षित

कांग्रेस के छह बागी विधायकों पर स्पीकर ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. दलबदल कानून के तहत कांग्रेस ने इन विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है.

Himachal Political Crisis: मंदिर में सुक्खू ने की पूजा

हिमाचल में सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में तारा देवी मंदिर में पूजा की.

Vikramaditya Singh: ...मैं प्रेशर देता हूं- विक्रमादित्य सिंह

मंत्री पद से इस्तीफा देने और सीएम की तरफ से स्वीकार नहीं किए जाने को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेरा क्षेत्र नहीं है, हाईकमान तय करेगा. मैं प्रेशर में नहीं हूं, मैं प्रेशर देता हूं.

Himachal Political Crisis: पर्यवेक्षकों से मिले विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने आज सुक्खू सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि सीएम ने इसे स्वीकार नहीं किया है. कांग्रेस ने संकट को देखते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को हिमाचल भेजा है.

Himachal Political Crisis: सुखविंदर सिंह सुक्खू Exclusive

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत है और जो दावे बीजेपी कर रही है कि सरकार अल्पमत में आ गई है वो गलत है. 6 बागी विधायकों में से एक के साथ फोन पर बातचीत हुई है और उन्होंने बीजेपी को वोट डालने पर पछतावा जताया है.

Himachal Political Crisis: निर्दलीय विधायक भी पहुंचे पंचकूला

कांग्रेस के छह बागी विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायक भी पंचकूला पहुंचे हैं. पूर्व मंत्री विकम सिंह ठाकुर और बीजेपी विधायक राकेश जमवाल 9 विधायकों को लेकर होटल ललित पहुंचे हैं. इस दौरान उनकी सुरक्षा में हरियाणा पुलिस के जवान दिखे.

Himachal Political Crisis: पंचकूला पहुंचे बागी विधायक

कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को हेलिकॉप्टर से शिमला से हरियाणा के पंचकूला लाया गया है. इन विधायकों ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. इसके बाद पंचकूला आ गए थे. इसके बाद आज वापस शिमला गए. अब एक बार फिर पंचकूला पहुंचे हैं. कांग्रेस ने इन विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए स्पीकर के सामने याचिका दाखिल की है. स्पीकर ने इन विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Himachal Political Crisis: सीएम सुक्खू का बीजेपी पर वार

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि षड्यंत्र रचा गया. जिस प्रकार से सत्ता को हथियाने की कोशिश हुई, वो कोशिश नाकाम हो गई है. विधायकों को प्रलोभन दिया गया. जो विधायक गए हैं, उनके खिलाफ अयोग्यता का नोटिस दिया गया है. सत्य की जीत हुई है, सभी विधायकों ने बजट पारित किया है. जो लोग इसमें शामिल थे हम उसका भंडाफोड़ करेंगे. विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई, जो विधायक नहीं टूटे...मैं उनका धन्यवाद करता हूं.

Himachal Political Crisis: क्या बोले स्पीकर?

कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को नोटिस पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सुनवाई चल रही है. 6 सदस्यों ने याचिका दायर की है. जब याचिका मेरे पास आई तो एक स्पीकर के तौर पर मुझे ट्रिब्यूनल की तरह काम करना होगा. 

Himachal Political Crisis: बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस

कांग्रेस के बागी विधायकों की विधानसभा स्पीकर के पास सुनवाई चल रही है. स्पीकर ने विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया है.

Himachal Political Crisis: मुकेश अग्निहोत्री ने राजीव शुक्ला से की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की. सुक्खू अगर इस्तीफा देते हैं तो अग्निहोत्री के सीएम बनने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.

Himachal Political Crisis Live: विक्रमादित्य सिंह का बीजेपी में जाने पर जवाब

बीजेपी में जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है जिसका नेतृत्व सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं.

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल पर आप की प्रतिक्रिया

हिमाचल के घटनाक्रम पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी लोकतंत्र का हरण कर रही है और ये भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है. पैसे और ईडी के दम पर सरकार बनाने पर बीजेपी तुली हुई है.

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में ध्वनि मत से बजट पास

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में ध्वनि मत से बजट पास हो गया है, सदन में विपक्ष का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. तय समय से एक दिन पहले 14 फरवरी से शुरू हुआ बजट सत्र खत्म हुआ है.

Himachal Political Crisis Live: दल-बदल कानून की पिटीशन पर चल रही सुनवाई

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के चेंबर में दल-बदल कानून की पिटीशन पर चर्चा सुनवाई चल रही है. यह पिटीशन सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से दायर की गई है. सुनवाई फिलहाल रुकी है. चार बजे दोबारा सुनवाई होगी. सत्तापक्ष के सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग के मामले में विधायकों पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई को लेकर पिटीशन दायर की है.

Himachal Political Crisis Live: CM सुक्खू का दावा- संपर्क में बीजेपी विधायक

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी के साथ जो विधायक हैं, वे भी उनके साथ संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी ड्रामा कर रही है और वह अच्छे कलाकार हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल सियासी संकट पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

हिमाचल सियासी संकट पर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, "लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है. हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई. लेकिन भाजपा धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है. इस मकसद के लिए जिस तरह भाजपा सरकारी सुरक्षा और मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है, वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है."


प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "25 विधायकों वाली पार्टी यदि 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर निर्भर है. इनका यह रवैया अनैतिक और असंवैधानिक है. हिमाचल और देश की जनता सब देख रही है. जो भाजपा प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेशवासियों के साथ खड़ी नहीं हुई, अब प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है."

Himachal Political Crisis Live: बीजेपी का सरकार गिराने का कोई इरादा नहीं- सूत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे दोबारा शुरू होगी. सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक हालात पर बीजेपी हाईकमान की नजर हैं. फिलहाल बीजेपी सरकार गिराने का कोई इरादा नहीं. बीजेपी के टॉप सोर्सेज के मुताबिक ये कांग्रेस के अंदर का मामल है. यदि कांग्रेस में दो फाड़ होता है तो बीजेपी अपने पत्ते खोलेगी.

Himachal Political Crisis Live: जयराम रमेश बोले- विधायकों की बात सुनी जाएगी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि हिमाचल में सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधायकों की बात सुनी जाएगी. क्रॉस वोटिंग दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस के सभी विधायकों से बात होगी.

Himachal Political Crisis Live: कांग्रेस को सरकार में बने रहने का हक नहीं- जयराम ठकुर

हिमाचल में सियासी संकट पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठकुर ने बड़ा बयान दिया है. जयराम ठकुर ने कहा कि कांग्रेस को सरकार में बने रहने का हक नहीं है.

Himachal Political Crisis Live: मैंने CM पद से इस्तीफा नहीं दिया- सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. पूरे पांच साल कांग्रेस की सरकार चलेगी. हमारे पास बहुमत है. 

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष के साथ हैं कांग्रेस के बागी विधायक

कांग्रेस के सभी छह नाराज विधायक हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ हैं. डॉ. राजीव बिंदल ने सभी कांग्रेस के छह विधायकों के साथ तीनों निर्दलीय विधायकों को सुरक्षित कमरे में अपने साथ बैठाया है. बीजेपी इन नाराज विधायकों का कांग्रेस के साथ कोई संपर्क नहीं होने देना चाहती.

Himachal Political Crisis Live: विक्रमादित्य सिंह को लेकर जयराम ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ नाइंसाफी की. उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता के लिए जो भावनाएं जाहिर की हैं, उसका भी वे सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह के साथ विपक्ष से भी ज्यादा नाइंसाफी की गई.

Himachal Political Crisis Live: CM सुक्खू ने अभी नहीं दिया है इस्तीफा- नरेश चौहान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान का बयान सामने आया है. नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. यह केवल अफवाह है.

Himachal Political Crisis Live: सुक्खू की जगह ये नेता बन सकते हैं सीएम

हिमाचल प्रदेश में संभावना है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की जगह मुकेश अग्निहोत्री सीएम बनेंगे और विक्रमादित्य सिंह को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. पर्यवेक्षकों की बैठक और दिल्ली में नेतृत्व को सूचित करने के बाद शाम तक निर्णय होने की संभावना है. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद नेतृत्व की ओर से निर्णय लिया जाएगा.

Himachal Political Crisis Live: जेपी नड्डा से संपर्क में हैं जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. कांग्रेस की सरकार पर संकट मंडरा रहा है. इस बीच बीजेपी विधायक दल के नेता जयराम ठाकुर लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नेता के साथ संपर्क में हैं.

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल सियासी संकट पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि आलाकमान के निर्देशानुसार मैं हिमाचल प्रदेश पहुंच रहा हूं. इसके अलावा किसी भी अफवाह में शामिल होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे और जो जनादेश उन्हें दिया गया है, उसका पालन करेंगे. हालांकि, जिस बात पर सवाल उठाया जाना चाहिए और चिंता की बात यह है कि सत्ता हासिल करने के मामले में बीजेपी किस हद तक जा रही है, इस प्रक्रिया में जानबूझकर लोकतंत्र और सार्वजनिक जनादेश को कुचलने का प्रयास कर रही है.

Himachal Political Crisis Live: सुक्खू ने सीएम पद छोड़ने की पेशकश की

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऑब्जर्वर को मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की पेशकश की है. हालांकि, उन्होंने अभी राज्यपाल को कोई इस्तीफा नहीं दिया है.

Himachal Political Crisis: विधायकों के निलंबन पर अनुराग ठाकुर का वार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे (कांग्रेस) कितना भी अन्याय करें, कोई फायदा नहीं होगा. एक बात तो साफ है कि हिमाचल की जनता किसी बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी, यहां तक कि अपने अपने ही विधायक इसे मानने को तैयार नहीं थे.

कांग्रेस के बागी विधायक ने कहा- हम बीजेपी के साथ हैं

कांग्रेस के नाराज विधायक इंद्रदत्त लखनपाल भी विधानसभा में हाउस के अंदर पहुंच गए हैं. वहीं कांग्रेस के बागी विधायक रवि ठाकुर ने कहा वो बीजेपी के साथ हैं. हालांकि सुधीर शर्मा राजिंदर राणा और बाकी विधायक चुप रहे, मगर रवि ठाकुर ने अंदर जाते जाते पलट कर कहा कि वे बीजेपी के साथ हैं.

Himachal Political Crisis: सुरक्षाकर्मियों के साथ BJP विधायकों की धक्कामुक्की

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इस समय अफरातफरी का माहौल है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अब तक अपनी सीट से खड़े नहीं हुए हैं. बीजेपी विधायकों की विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की हुई है. निर्दलीय विधायक भी बीजेपी विधायकों को बाहर जाने से बचाने के लिए आ गए हैं. बीजेपी विधायकों का कहना है कि अगर विधायक रणधीर शर्मा को कुछ हुआ, तो इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी. 

Himachal Political Crisis: बीजेपी विधायक की तबीयत बिगड़ी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अंदर बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा की तबीयत बिगड़ी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को विधानसभा से मार्शल निकाल रहे हैं.

Himachal Political Crisis: विधायकों को हटाने के लिए मार्शल को बुलाया गया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से निष्कासित विधायकों को बाहर निकालने के लिए बड़ी संख्या में मार्शल को भेजा गया है. इन विधायों को हटाने के लिए करनी पड़ रही है मशक्कत.

Himachal Political Crisis: कांग्रेस के नाराज विधायक पहुंचे विधानसभा

कांग्रेस के नाराज विधायक हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अंदर पहुंचे हैं. इन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए. कांग्रेस के नाराज विधायक रवि ठाकुर और इंद्रदत्त लखनपाल अभी सदन में नहीं आए हैं.

Himachal Political Crisis: विधानसभा में BJP विधायकों की नारेबाजी

बीजेपी के निष्कासित 15 विधायक सदन में ही मौजूद हैं और स्पीकर के फैसले के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

Himachal Political Crisis: शिमला पहुंचे कांग्रेस के बागी विधायक

कांग्रेस के छह बागी विधायक शिमला पहुंच गए हैं. कल राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद ये विधायक हरियाणा के पंचकूला पहुंचे थे. आज ये सभी हेलिकॉप्टर से शिमला पहुंचे हैं.

Himachal Political Crisis: संजय राउत का बीजेपी पर निशाना

हिमाचल में सियासी हलचल पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी सरकार गिरा रही है. विधायक खरीद रही है. हिमाचल और यूपी में यही हो रहा है. क्रॉस वोंटिग तो बीजेपी ने करवाया है, अगर आप क्रॉस वोंटिग करते हैं, तो विधायक कैसे रह सकते हैं.

Himachal Political Crisis: विक्रमादित्य सिंह पर हर्ष महाजन का बयान

विक्रमादित्य सिंह के बयान पर राज्यसभा के लिए हिमाचल से चुने गए बीजेपी के नेता हर्ष महाजन ने कहा कि उनके पिता की बेईज्जत की गई. यह सरकार नहीं चलने वाली है. विक्रमादित्य सिंह की बात से मैं सहमत हूं.

Himachal Political Crisis: बीजेपी के ये विधायक हुए सस्पेंड

जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार, विनोद कुमार, हंस राज, जनक राज, बलवीर शर्मा, त्रिलोक जमवाल, सुरेंद्र शोरी, दीप राज, पूर्ण चंद्र, इंद्र सिंह गांधी, दलीप ठाकुर और रणवीर सिंह को विधानसभा से सस्पेंड किया गया है.

Himachal Political Crisis: बीजेपी के 15 विधायक विधानसभा से निलंबित

हिमाचल में जारी सियासी हलचल के बीच विधानसभा से विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सहित 15 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है. सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के नेता सदन के अंदर नारेबाज़ी कर रहे हैं.

Himachal Political Crisis: बीजेपी के साथ जा सकते हैं विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह के मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उनके विधायक ही भाग रहे हैं.

Himachal Political Crisis Live: विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इस सरकार में नहीं रहूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि सरकार हर हाल में बचे.

Himachal Political Crisis Live: विधायकों की अनदेखी हुई- विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हिमाचल में हालात चिंताजनक है. यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है. जनादेश कांग्रेस को मिला था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों की अनदेखी हुई. ये सब विधायकों की अनदेखी का नतीजा.

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल सियासी संकट पर विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा?

हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव परिणाम और क्रॉस वोटिंग पर राज्य के मंत्री और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि मैं सब कुछ विस्तार से बोलूंगा.

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल विधानसभा के स्पीकर ने की राज्यपाल से मुलाकात

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार को शिमला स्थित राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीजेपी विधाकों के साथ मुलाकात की थी.

Himachal Political Crisis Live: शिमला रवाना हुए कांग्रेस के बागी विधायक

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्टी के विधायक मंगलवार की शाम में शिमला से पंचकुला चले गए थे. बुधवरा को वे सभी विधायक वापस एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर शिमला रवाना हो गए हैं. 


Himachal Political Crisis: गेमचेंजर है BJP- हर्ष महाजन

हर्ष महाजन ने दावा किया कि हिमाचल में गेंम चेंजर भारतीय जनता पार्टी है. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के काम से लोग नराज हैं. भविष्य की पार्टी बीजेपी है.

Himachal Political Crisis: हर्ष महाजन ने कहा- बीजेपी बनाएगी सरकार

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कहा कि बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस के कुछ और विधायक हमारे संपर्क में हैं. मुझे उनके कुछ विधायकों और मंत्रियों के फोन आए. अगले कुछ घंटों में स्थिति बदलने वाली है और आप देखेंगे कि बीजेपी जल्द ही अपनी सरकार बनाएगी. अगले 10-20 सालों तक कांग्रेस यहां सत्ता में नहीं आने वाली है.

Himachal Pradesh MLAs: पंचकूला से रवाना हुए कांग्रेस के विधायक

पंचकूला के जिस होटल में कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए थे, वे हॉलीडे इन होटल से बाहर निकले हैं.हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में ये विधायक   रवाना हो रहे हैं. माना जा रहा है कि ये विधायक शिमला जा रहे हैं.

Himachal Political Crisis Live: बीजेपी विधायक सरकार पर लगाया ये आरोप

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात के बाद बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा है कि हमने विधानसभा के अंदर स्पीकर के व्यवहार को लेकर राज्यपाल से बात की है. जब भी कटौती प्रस्ताव लाया जाता है तो उस पर बहस होती है और कटौती प्रस्ताव आता है. विपक्ष का अधिकार है. उसी के आधार पर मत विभाजन होता है. जिस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाया गया. जब हम स्पीकर के पास इस बारे में बताने गए तो हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया. उसी को लेकर हम आज यहां आए हैं.

Himachal Political Crisis Live: सुक्खू सरकार के पार बहुमत नहीं- बीजेपी

जयराम ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पार बहुमत नहीं है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार बहुमत साबित करे. इस तरह हिमाचल में कांग्रेस की सरकार पर लगातार संकट गहराता जा रहा है. 

Himachal Political Crisis Live: जयराम ठाकुर बोले- विधानसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही है. जब भी हम वित्तीय विधेयक के दौरान मतविभाजन की मांग करते हैं तो इसकी अनुमति नहीं दी जाती है. हमारी अनुमति के बिना सदन को स्थगित कर दिया जा रहा है. कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है. नुकसान जो किया गया है वह अपूरणीय है.

Himachal Political Crisis Live: कांग्रेस को सता में रहने का अधिकार नहीं- जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हम डिवीजन मांग रहे हैं. कांग्रेस को सता में रहने का अधिकार नहीं है. डिवीजन मांग जाता है. हमें डिवीजन दिया जाए.

Himachal Political Crisis Live: राज्यपाल से जयराम ठाकुर ने की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के विधायकों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से राजभवन में मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान जयराम ठाकुर ने डिवीजन की मागं की है.

Himachal Political Crisis Live: कांग्रेस के विधायकों में सीएम सुक्खू को लेकर नाराजगी

सूत्रों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बचे हुए 34 विधायकों में भी सीएम सुक्खू के खिलाफ भारी नाराजगी है. 34 में से 20 विधायकों ने भी नेतृत्व से कहा कि सीएम बदला जाए, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबको नजरअंदाज किया. क्रॉस वोट करने वाले 6 विधायकों ने भी कहा था कि नाराजगी पार्टी नेतृत्व से नहीं बल्कि सीएम सुक्खू से है, जिसने सबकी अनदेखी की. सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर सीएम बदला गया तो वो 6 भी वापस आ सकते हैं.

Himachal Political Crisis Live: सीएम सुक्खू को हटाना चाहते हैं 20 विधायक

सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 20 विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटाना चाहते हैं. ये विधायक मुख्यमंत्री को बदलने की मांग कर रहे हैं. इस बीच जो कांग्रेस के नाराज विधायक हैं उनसे डीके शिवकुमार औप भूपेंद्र सिंह हुड्डा बात करेंगे. 

Himachal Political Crisis Live: राज्यपाल से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक

हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीजेपी के विधायक राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने पहुंचे हैं. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद हैं. राज्यसभा चुनाव के दौरान से ही हिमाचल में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रही है.

Himachal Political Crisis Live: जयराम ठाकुर बोले- सत्ता में रहने का सुक्खू सरकार को नैतिक अधिकार नहीं

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार सता में रहने के लिये नैतिक अधिकार खो चुकी है. विधायक दल की हमारी बैठक नियमित होगी. डिवीजन के लिए स्पीकर इजाजत दें. घटना के बारे में जानकारी देने हमलोग राजभवन जा रहे हैं. मार्शल के द्वारा विधायकों के साथ गलत व्यवहार किया गया.

Himachal Political Crisis Live: विधानसभा में आज फाइनेंस बिल पेश होगा

हिमाचल में मंडरा रहे संकट के बीच आज विधानसभा में फाइनेंस बिल पेश होना है. विधायकों की बगावत के बाद सुक्खू सरकार इस बिल को कैसे पेश करती है इस पर भी सबकी नजरें टिकी हैं.

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल में सीएम बदल सकती है कांग्रेस- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल की राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बीच बातचीत हुई है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस राज्य में मुख्यमंत्री बदल सकती है. अगर छह विधायक वापस नहीं आते हैं तो उनकी सदस्यता रद्द हो सकती है.

Himachal Political Crisis Live: नाराज विधायकों को मना लेंगे 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार?

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के कुछ घंटे बाद अंसतुष्ट विधायकों को मनाने के लिए पार्टी का आलाकमान एक्टिव हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, छह विधायकों से बातचीत करने के लिए सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डी के शिवकुमार को नियुक्त किया है.

Himachal Political Crisis Live: हिमाचल में गिर जाएगी कांग्रेस की सरकार- हर्ष महाजन

इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के विजेता हर्ष महाजन ने दावा किया, " हिमाचल में जल्द कांग्रेस की सरकार गिरने वाली है. ये जीत बीजेपी की जीत है और सुक्खू सरकार की नाकामियों की हार है. इतनी जल्दी सरकार का ग्राफ गिर जाए तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ये जो क्रॉस वोटिंग हुई है उन्होंने बताकर किया है कि वो (विधायक) उनकी सरकार से नाराज हैं."

Himachal Political Crisis Live: साढ़े सात बजे राज्यपाल से मिलेंगे जयराम ठाकुर

थोड़ी देर में 7:30 बजे राजभवन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी विधायक दल हिमाचल के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी दावा कर रही है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.

बैकग्राउंड

Himachal Political Crisis Live Updates: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है. जहां छह बागी विधायक एक बार फिर पंचकूला पहुंचे हैं. वहीं हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ इशारा करते हुए कहा कि विधायकों की अनदेखी की गई है. 


इस घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने बीजेपी के षड्यंत्र को विफल कर दिया है. हम योद्धा है, युद्ध की तरह लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि सत्य की जीत होगी.


कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की याचिका भी दाखिल की है. स्पीकर आज इसपर फैसला ले सकते हैं. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के हर्ष महाजन ने जीत दर्ज की है.


दोनों ही उम्मीदवार को 34-34 वोट मिले थे. इसके बाद टॉस के जरिए फैसला हुआ. इसमें सिंघवी ने जीत दर्ज की. हिमाचल में विधानसभा की 68 सीटें हैं. राज्य में कांग्रेस के 40 विधायक हैं. वहीं बीजेपी के 25 विधायक हैं. बीजेपी के उम्मीदवार को छह कांग्रेस और तीन निर्दलीय विधायकों के वोट मिले.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.