Himachal Politics: हिमाचल में सियासी उठापटक के बीच MLA भवानी सिंह पठानिया पर CM सुक्खू ने जताया विश्वास, दी ये नई जिम्मेदारी
Himachal Political Crisis: हिमाचल में सियासी उठापटक के बीच MLA नंद लाल की नियुक्ति के बाद फतेहपुर से MLA भवानी सिंह पठानिया को नई जिम्मेदारी दी गई है.पठानिया ने साल 2021 में पहली बार चुनाव जीता था.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में हुई सियासी उठापटक के बाद अब राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू हो चुका है. शुक्रवार को विधायक नंद लाल की नियुक्ति के बाद फतेहपुर से विधायक भवानी सिंह पठानिया को योजना बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पठानिया को योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष के साथ कैबिनेट मिनिस्टर का रैंक भी दिया गया है. भवानी सिंह पठानिया साल 2021 में पहली बार उपचुनाव जीतकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा पहुंचे थे. साल 2022 में फतेहपुर की जनता ने उन पर दोबारा विश्वास जताकर विधानसभा भेजा.
कद्दावर नेता सुजान सिंह पठानिया के बेटे हैं भवानी
भवानी सिंह पठानिया के दिवंगत पिता सुजान सिंह पठानिया तत्कालीन वीरभद्र सरकार में मंत्री थे. उनकी गिनती हिमाचल प्रदेश के कद्दावर नेताओं में की जाती है. साल 2021 में सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद भवानी सिंह पठानिया सक्रिय राजनीति में आए. इससे पहले भवानी सिंह कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में काम कर चुके हैं. भवानी सिंह काम के सिलसिले में 35 अलग-अलग देशों की भी यात्रा कर चुके हैं. उन्हें आर्थिक मामलों की भी जानकारी मानी जाता है.
तेज तर्रार नेताओं में होती है भवानी की गिनती
विधायक भवानी सिंह पठानिया हिमाचल प्रदेश के तेज-तर्रार नेताओं में शामिल है. वित्तीय मामलों पर पकड़ के साथ वह प्लानिंग की बारीकियों को भी बेहतर ढंग से समझते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मुख्यमंत्री ने उन्हें कैबिनेट रैंक से भी नवाजा है. इस संदर्भ में शनिवार देर शाम अधिसूचना जारी हुई है. यह अधिसूचना प्लानिंग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी हुई है.
हिमाचल में अभी थमा नहीं है सियासी संकट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर संकट अभी बरकरार है. मंत्रिमंडल की बैठक में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बैठक खत्म होने से पहले ही बाहर निकल गए. वहीं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी सचिवालय में चल रही बैठक से नाराज होकर निकल गए. इसके बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री उन्हें मनाकर वापस लेकर आए.
यह भी पढ़ें: Watch: सुक्खू कैबिनेट की बैठक से नाराज होकर निकले शिक्षा मंत्री, उपमुख्यमंत्री ने मनाने के लिए लगाई दौड़