Himachal Political Crisis: 'मैं प्रेशर लेता नहीं, देता हूं', मंत्री पद से इस्तीफे के बाद बोले विक्रमादित्य सिंह
Vikramaditya Singh: हिमाचल में जारी सियासी हलचल के बीच विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे किसी तरह के दबाव में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दिनों के घटनाक्रम से बेहद आहत हैं.
Himachal Pradesh Crisis: हिमाचल में जारी सियासी हलचल के बीच प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्या सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उनसे जब जारी सियासी हलचल पर बात की गई तो उन्होंने कहा ''मेरा क्षेत्र नहीं है जो भी होगा पार्टी हाई कमांड बताएगी, मैं प्रेशर में नहीं हूं, मैं प्रेशर देता हूं.''
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री और वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह लोक निर्माण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा ''हमने हमेशा पार्टी का साथ दिया है लेकिन मौजूदा समय में मेरा इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं है. मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं.''
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: On asking why his resignation is not accepted, Congress leader Vikramaditya Singh says, "It is the Chief Minister's prerogative... I do not take the pressure. I give pressure..." pic.twitter.com/mlgkXPI2XC
— ANI (@ANI) February 28, 2024
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''मुझे अपमानित और कमजोर करने की कोशिश की गई लेकिन आपत्तियों के बावजूद मैंने सरकार का समर्थन किया.'' हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हाथों गंवाने के बाद मंगलवार से ही कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
बता दें कि राज्यसभा सीट पर हुए मतदान में कांग्रेस के छह विधायकों द्वारा 'क्रॉस वोटिंग' किये जाने के बाद बीजेपी ने सीट पर जीत हासिल की थी.
विक्रमादित्य सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह पिछले दो दिनों के घटनाक्रम से बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि कांग्रेस के लिए क्या गलत हुआ.
बीजेपी में जाने पर दिया बयान
उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर कहा, ''ऐसा कुछ नहीं है. यह अफवाहों का बाजार होता है. मैं सच बोलता हूं. मैं साफ तरीके से बोलता हूं.'' विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि ''मैं जो कहता हूं वह बेबाक तरीके से कहता हूं.मैंने जो भी कहा है वह तथ्यों साक्ष्य के आधार पर कहा है. आगे भी अपनी बात मजबूती से रखेंगे. जो भी बात है मैंने साफ तरीके से कही है.''
इसे भी पढ़ें: हिमाचल के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद क्या BJP में शामिल होंगे विक्रमादित्य सिंह? खुद दिया जवाब