Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस ने बागी विधायकों को विधानसभा से निष्कासित करवाकर अपनी सरकार तो फिलहाल बचा ली है. इस बीच बीजेपी बागी विधायकों के रुख का इंतजार कर रही है. कांग्रेस के छह बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है. बीजेपी की नजर प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) और विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के अगले रुख पर भी है. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार (29 फरवरी) को सुक्खू सरकार पर विधायकों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं.


नंबर गेम में कांग्रेस अभी भी आगे है लेकिन बीजेपी दावा कर रही है कि कांग्रेस अल्पमत में है और कांग्रेस अपनी सरकार नहीं बचा पाएगी. बीजेपी का कहना है कि अगर प्रतिभा  सिंह को कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल रहा तो उन्हें गंभीरता से निर्णय लेते हुए उस दिशा में बढ़ना चाहिए जहां सम्मान मिलेगा. 


नाराजगी के बीच हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सीएम आवास पहुंचीं. वहीं, एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमारी बात नहीं सुनी. प्रतिभा सिंह ने विधायकों की अनदेखी के भी आरोप लगाए. सरकार बचाने की कोशिश के तहत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ब्रेकफास्ट पर विधायकों की बैठक बुलाई जिसमें 34 में से 32 विधायक ही पहुंचे. इस बैठक से विक्रमादित्य नदारद रहे. वहीं, शाम में कैबिनेट की बैठक होनी है. बता दें कि विक्रमादित्य पहले ही कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. 


 कांग्रेस डूबता हुआ जहाज- बीजेपी
कांग्रेस द्वारा सरकार बचाने की कवायद के बीच विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता चाहती है हिमाचल बीजेपी की सरकार बने. कांग्रेस डरी हुई है उसके पास बहुमत नहीं है. जयराम ठाकुर ने साफ कहा है कि अगर प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह को सम्मान चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी में आएं. प्रतिभा सिंह को जलालत नहीं झेलनी चाहिए. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने विधायकों की नहीं सुनते हैं. हिमाचल संकट के लिए सिर्फ कांग्रेस दोषी है. वहीं, बीजेपी सांसद हरनाथ यादव ने दावा किया कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार नहीं बचेगी. हालांकि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और हिमाचल के पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस राज्य में चार साल पूरे करेगी. 


बागियों की राह भी नहीं होगी आसान- रजनीश किमटा
सत्तारूढ़ कांग्रेस में अंदरुनी खींचतान और मान-मनौव्वल के बीच पार्टी नेता रजनीश किमटा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले जो हुआ है उसमें कई तरह के कयास लग रहे थे. ये पैनिक बीजेपी के द्वारा मचाया गया था. किसी भी तरह की कोई प्रॉबलम नहीं थी. अब ऐसा कुछ नहीं है. जो भी सिस्टम है वह संविधान से चलता है.  कुछ चीजें हमारी तरफ से हुई हैं लेकिन हमें ये नहीं पता था कि क्रॉस वोटिंग हो जाएगी. लेकिन यहां हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है. इन चीजों में कोई गंभीरता नहीं है. इन विधायकों को जवाब देना चाहिए कि इन लोगों ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और इन्हें बताना होगा कि क्या कारण थे जिसकी वजह से उन्होंने क्रॉस वोटिंग की. उनकी राह भी आसान नहीं होने वाली है. 


ये भी पढ़ें- हिमाचल में टला कांग्रेस का संकट, CM बने रहेंगे सुक्खू, 6 मेंबर्स की को-ऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान