Himachal Pradesh Politics: मोदी सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर अपने गृह राज्य हिमाचल के दौरे पर हैं. अनुराग ठाकुर शनिवार तक हिमाचल में ही रहेंगे. अपने हिमाचल प्रवास के पहले दिन जन संवाद में अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को जनता को ठगने वाली सरकार बताया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार में मंत्री नाम मात्र के लिए बनाए गए हैं. मंत्रियों के स्थान पर मुख्य संसदीय सचिव ही सरकार चला रहे हैं.


महिलाओं को नहीं मिले 1500 रुपए- अनुराग ठाकुर 
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में झूठे वादे करके पहुंची. सरकार बने हुए पांच महीने का वक्त हो चुका है, लेकिन अब तक वादे के मुताबिक महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार 500 रुपए नहीं आए. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी महिलाओं को ढूंढ रही है, जिनके खाते में यह राशि आना शुरू हो गई हो. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार को पहले दिन से ही महिलाओं के खाते में 1 हजार 500 रुपए एरियर के रूप में भी देनी चाहिए, ताकि माताएं-बहनें खुद को ठगा महसूस न करें.


Himachal Pradesh Jobs: हिमाचल में अटकी सरकारी नौकरियों पर कांग्रेस सरकार का बड़ा एलान, इन परीक्षाओं के 1 हफ्ते में आएंगे रिजल्ट


सुक्खू सरकार पर फिजूलखर्ची के आरोप
अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक तरफ सरकार कर्ज लेकर चल रही है और दूसरी तरफ मुख्य संसदीय सचिव, चेयरमैन और कांग्रेस सरकार में जोड़े गए साथियों पर दिल खोलकर पैसा खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए तो कुछ किया नहीं, लेकिन अपनों पर जमकर पैसा बहाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यही अंतर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को अलग करता है. उन्होंने कहा कि पांच साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार गरीब कल्याण के लिए काम करती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल खोलकर हिमाचल प्रदेश को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिए, लेकिन अब कांग्रेस सरकार अपने चहेतों के लिए ही काम करने में लगी हुई है.