Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

 

जयराम ठाकुर को खुद भी अपने शब्दों पर संयम रखना चाहिए. उन्होंने जयराम ठाकुर से कहा कि वह इस तरह के बयान न दें, जिससे उन्हें नियमों के तहत कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़े. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन के भीतर की बातों को जनता के बीच जाकर चर्चा में लाना नियमों के खिलाफ है. गौर हो कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें जयराम ठाकुर ने उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथों की कठपुतली करार दिया था.

 

मैं नियमों के मुताबिक करता हूं कार्रवाई- विधानसभा अध्यक्ष

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उन्होंने डेढ़ साल में नियमों के मुताबिक ही सदन का संचालन किया है. अब तक विधानसभा की प्रोडक्टिविटी 132 फीसदी तक रही है. पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को बोलने का भरपूर मौका दिया गया है.

 

इसके अलावा जब फरवरी के महीने में कांग्रेस के छह सदस्यों का व्हिप उल्लंघन का मामला उनके सामने आया, तब भी उन्होंने नियमों के तहत कार्रवाई की. छह सदस्य सुप्रीम कोर्ट भी अपनी मांग को लेकर पहुंचे, उन्हें बाद में अपनी याचिका को भी वापस लेना पड़ा. वे पूरी तरह नियमों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं. निर्दलीय विधायकों के मामले में भी उन्होंने नियमों के तहत कार्रवाई की है. ऐसे में उन पर इस तरह के सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को संयम रखने की सलाह दी है.

 

कुलदीप सिंह पठानिया का नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर को कोई भी बयान देते हुए गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सब कुछ अच्छी तरह से जानते हैं. ऐसे में उन्हें अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना चाहिए.

 

उन्होंने कहा कि छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में चार पूर्व विधायक चुनाव हार गए. ऐसे में जनता खुद ही अपना फैसला सुना चुकी है. जयराम ठाकुर भी इस बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. उन्हें जनमत का भी सम्मान करना चाहिए.