Himachal Pradesh: सुरेश भारद्वाज का कांग्रेस सरकार पर निशाना, कहा- 'हिमाचल में चली खर्चा एक्सप्रेस, जनता पर पड़ा बोझ'
Himachal News: सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल के गठन से पहले ही मुख्य संसदीय सचिव बनाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है. साथ ही किसानों पर भी अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है.
Suresh Bhardwaj Attacks on Congress: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता और पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर हमला बोला है. पूर्व मंत्री ने सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार की ओर से की गई मुख्य संसदीय सचिव की नियुक्ति और डीजल पर वैट बढ़ाने के फैसले पर सरकार को आड़े हाथों लिया. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चहेतों को सुख सुविधा देने के लिए प्रदेश में खर्चा एक्सप्रेस चलाई है. इसका सीधा बोझ हिमाचल प्रदेश की आम जनता पर पड़ रहा है.
पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अपनी सुख सुविधा के लिए कांग्रेस प्रदेश में खर्च एक्सप्रेस चला रही है और जनता बोझ के तले दब रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल के गठन से पहले ही मुख्य संसदीय सचिव बनाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है. यही नहीं नए साल पर सरकार ने जनता को तीन रुपये वैट बढ़ाकर तोहफा भी दिया है. उन्होंने कहा कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से इसका सीधा असर माल भाड़े पर होगा. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों पर अतिरिक्त बोझ डालना शुरू कर दिया है.
सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार को बताया जन विरोधी
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की खर्चा एक्सप्रेस अपने लिए तो सुख सुविधाएं ढूंढ रही हैं, लेकिन आम जनता पर बोझ डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बीजेपी शासन के समय खोले गए संस्थानों को बंद करने में लगी है. इसके पीछे बजट की कमी का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन अब छह मुख्य संसदीय सचिव बनाकर सरकार को बजट की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की का जनता विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है. कांग्रेस के नेता अपना अस्तित्व बचाने के लिए जनता पर बोझ डालने का काम कर रहे हैं. पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार को जनविरोधी करार दिया.