CM Sukhu Reply to Jairam Thakur: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दफ्तर नियमों के तहत डिनोटिफाई किए जा रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी (BJP) को कोर्ट में जाने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अदालत में ही मुद्दे पर जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की अदालत में है और जनता जानती है कि क्या सही है और क्या गलत. वहीं मिशन लोटस पर भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया. उन्होंने कहा हिमाचल में मिशन लोटस की कोई संभावना नहीं है. यह न तो पहले हो सका था और न ही भविष्य में होगा.


साथ ही सीमेंट प्लांट के विवाद को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंपनी और ट्रक यूनियन के बीच का मामला बताया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार दोनों पक्षों के बीच समन्वय बिठाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इससे अलग सीमेंट के दाम कम कराने के मामले पर चर्चा कर रही है. दोनों पक्षों में समन्वय बिठाकर जल्द सीमेंट प्लांट शुरू करवाने की कोशिश की जाएगी.


जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लेकर सीएम ने बीजेपी को घेरा
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से गलत मुहूर्त में शपथ ग्रहण के बयान पर उन्होंने टिप्पणी की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने शपथ ग्रहण जनता की मौजूदगी में किया है और जनता ईश्वर से कम नहीं है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री को मुहूर्त की चिंता करने की जरूरत नहीं है. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पेपर लीक मामले को मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार का ही किया हुआ बताया. उन्होंने पेपर लीक मामले में कांग्रेस की भूमिका होने से इंकार किया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आते ही पुलिस और विजिलेंस को सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए थे. इसी के परिणाम स्वरूप आरोपी पकड़े गए हैं.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे नेता प्रतिपक्ष, BJP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला