Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी दल बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने ज्वालामुखी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ''हिमाचल में वित्तीय कुप्रबंधन के लिए पूर्व बीजेपी की सरकार जिम्मेदार है. बीजेपी ने प्रदेश को आर्थिक बदहाली में धकेला है.'' 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के दौरान पेपर लीक किए गए, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब नए राज्य चयन आयोग का गठन किया गया है. इससे प्रदेश में पात्र युवाओं को नौकरी मिलेगी.


बीजेपी विधायकों ने जनता का नहीं दिया साथ- CM


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जुलाई-अगस्त के महीने में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदेश की जनता के साथ खड़े नहीं हुए. उन्होंने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया, तो बीजेपी ने इसका समर्थन ही नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश के लिए मदद मांगी. 


सीएम का बीजेपी पर हमला


मुख्यमंत्री सुक्खू ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश के तीन बीजेपी सांसदों ने एक भी बार जाकर हिमाचल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग नहीं की. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से राज्य सरकार को कोई विशेष आर्थिक पैकेज नहीं मिला. बावजूद इसके प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने अपने स्तर पर 4 हजार 500 करोड़ का विशेष राहत पैकेज जारी किया.


'आर्थिक तंगी के बावजूद की OPS बहाल'


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये भी कहा कि उन्होंने सत्ता में आने से पहले कर्मचारियों से ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का वादा किया था. पहले ही कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की गई. जो कर्मचारी लगातार प्रदेश की सेवा करते हैं, उन्हें कांग्रेस सरकार ने अधिकार देने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के लिए उन्होंने बिना किसी राजनीतिक लालसा के ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक तंगी थी. बावजूद इसके कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हिमाचल प्रदेश को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Politics: ज्ञानवापी-मथुरा पर सीएम योगी के समर्थन में उतरे साधु संत, कहा- 'प्रस्ताव स्वीकार कर लें मुस्लिम'