Himachal Politics: कांग्रेस MLA कुलदीप सिंह राठौर ने दी विरोधियों को चुनौती, कहा- 'मुझे कम आंकने वालों...'
Himachal Pradesh News: कुलदीप सिंह राठौर ने यह भी कहा कि उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस को विपरीत परिस्थितियों में जीत दिलवाई. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी मेहनत से काम किया.
Himachal Pradesh News: कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने उनकी पार्टी को जीत दिलाकर उन पर विश्वास जताया है. कुलदीप सिंह राठौर ने हॉट सीट ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog Assembly Constituency) से चुनाव जीता है. चुनाव से पहले कुलदीप सिंह राठौर के प्रतिद्वंदी उन्हें कम आंक रहे थे. इस पर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि वे चाहते हैं कि भविष्य में भी लोग उन्हें इसी तरह कम आंकते रहें. इसके बाद वे जवाब देंगे कि वे आखिर क्या हैं.
हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वे हर वो काम करने के लिए तैयार हैं, जो आलाकमान उन्हें सौंपेगा. कैबिनेट मंत्री पद की दौड़ में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आलाकमान की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे वह पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह आलाकमान को ही तय करना है कि उन्हें जिम्मेदारी दिल्ली में ही दी जाएगी या फिर हिमाचल प्रदेश में भी जिम्मेदारी मिलेगी. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वे पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता हैं और पार्टी के हर आदेश का सख्ती से पालन करेंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का राठौर ने किया समर्थन
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उन्होंने उपचुनाव में पार्टी को विपरीत परिस्थितियों में जीत दिलवाई. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी मेहनत से काम किया. अब जिम्मेदारी देने का फैसला आलाकमान को ही करना है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का समर्थन किया. कुलदीप सिंह राठौर के मुताबिक मल्लिकार्जुन खरगे ने यह सही कहा कि देश की आजादी में बीजेपी के लोगों का कोई योगदान नहीं है. आजादी के समय बीजेपी का गठन तक नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस के लोगों ने कुर्बानी दी है. ऐसे में मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ भी गलत नहीं कहा.
भारत जोड़ो से यात्रा से डरी बीजेपी: कुलदीप सिंह राठौर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने आगे कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है. भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए सरकार तरह-तरह के पैंतरों का इस्तेमाल कर रही है. पूरे देश में जब गतिविधियां चल रही हैं, उस समय यात्रा में प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार भारत जोड़ो यात्रा से बुरी तरह डर गई है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल में एक्शन मोड में सुक्खू सरकार, अलग-अलग विभागों के 307 कार्यालय किए बंद