Himachal Pradesh Assembly: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. बीजेपी (BJP) की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. हिमाचल प्रदेश में रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक पीटरहॉफ शिमला (Shmila) में हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद जयराम ठाकुर विपक्ष के नेता होंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने बताया कि विधायक दल की बैठक में पार्टी विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चयन हुआ है.


इस तरह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भरोसा जताया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के दायित्व का निर्वहन करेंगे. इससे पहले उनके अलावा अन्य नेताओं को प्रतिपक्ष का नेता बनाने को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर थीं. साल 2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर की मंडी में परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें एक बार फिर आलाकमान ने बड़ा दायित्व सौंपा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आपके सौम्य सौभाग्य लिए जाने जाते हैं, लेकिन जयराम ठाकुर को अब विपक्ष की आवाज बनकर कड़े तेवर भी अपनाने होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कई बार पहले भी सदन में कड़े तेवर दिखा चुके हैं.


विधायकों ने मन की बात कार्यक्रम में भी लिया हिस्सा
मंगल पांडे ने बताया कि उनका नाम विपिन परमार ,सतपाल सत्ती, बलवीर वर्मा और डॉक्टर जनक राज सहित सभी विधायकों ने प्रस्तावित किया और कुछ पलों में उनके नाम पर मोहर लगी. इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए सभी बीजेपी विधायक शिमला पहुंचे. 11 बजे सभी विधायकों ने मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसके बाद सुशासन दिवस मनाया गया. विधायक दल की बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी मौजूद रहे. बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़, क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह और सह प्रभारी संजय टंडन रविवार सुबह ही शिमला पहुंचे थे.


20 दिसंबर को पीएम मोदी से मिले थे जयराम ठाकुर
आपको बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश में प्रचार करने के लिए आभार व्यक्त किया था. उन्होंने हिमाचल में बीजेपी सरकार को केंद्र के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया था. यह पहली बार था जब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की है. वहीं बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें ही मिलीं और इस तरह हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें- Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था हिमाचल से वापस लौटने का मन, जानें- आखिर क्यों हो गए थे हताश?