Jairam Thakur Attack on Congress Government: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सुक्खू सरकार (Sukhu Government) पर जोरदार निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुख सरकार ने 6 महीने के छोटे से वक्त में ही 7 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया. बावजूद इसके सरकार 1 हजार करोड़ रुपए के ओवरड्राफ्ट में चल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. प्रदेश का राजकोष खाली है और यह बेहद चिंता का विषय है.


कांग्रेस सरकार को बताया विफल
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता के साथ बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब तक एक भी वादा पूरी तरह लागू नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि 6 महीने के कार्यकाल में सुक्खू सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को जनविरोधी सरकार करार दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद सरकार अपने चुनावी वादे पूरे करने की कोशिश करती है. जनहित के लिए काम करती है, लेकिन सुक्खू सरकार ने आते ही डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को परेशान करने का काम किया. आज भी वह काम बदस्तूर जारी है.


वादाखिलाफी कर रही कांग्रेस सरकार
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार ने धोखा किया है. कांग्रेस ने पहले ही कैबिनेट में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हो सका. इससे उलट सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने का काम कर रही है. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही हजारों संस्थान बंद किए, पांच हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया और जनता को परेशान कर दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता कांग्रेस सरकार से परेशान है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को जवाब देगी.


बहानेबाजी नहीं विकास पर दें ध्यान- ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को बहानेबाजी की जगह विकास कार्यों को प्राथमिकता देने पर काम करना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आर्थिक स्थिति का रोना ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. हिमाचल प्रदेश एक छोटा राज्य है. यहां संसाधनों की कमी है और सरकार को संसाधन जुटाने पड़ते हैं. हिमाचल प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार ने तो कोरोना महामारी में भी प्रदेश का विकास रुकने नहीं दिया था.कांग्रेस का पलटवारवहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर पलटवार किया है.


नरेश चौहान ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के जो आर्थिक हालात हैं, उसकी जिम्मेदार पूर्व भाजपा सरकार है. हिमाचल प्रदेश में विकास को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस सरकार को लोन लेना पड़ रहा है. बीते पांच साल में भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल का कोष खाली करने का काम किया. यदि भाजपा ने काम किया होता, तो जनता उन्हें सत्ता से बाहर उखाड़ कर फेंकती.


ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल में इस दिन दस्तक देगा मॉनसून, लेकिन इस बार बारिश...