एक्सप्लोरर
Advertisement
Himachal Politics: खुद को CM से कम नहीं समझते डिप्टी सीएम, हिमाचल में कांग्रेस सरकार की स्थिति हास्यास्पद- जयराम ठाकुर
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि राज्य में इस वक्त विचित्र स्थिति पैदा हो चुकी है. मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन नहीं है.
Jairam Thakur Attacks on Congress: सोमवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम खुद को सीएम से कम नहीं समझते. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डिप्टी सीएम बार-बार इस बात का जिक्र करते हैं कि जनता ने उन्हें सामूहिक नेतृत्व में जीत दिलवाई. कांग्रेस को मिला जनमत किसी एक नेता के चेहरे पर नहीं मिला है.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की स्थिति हास्यास्पद है. जयराम ठाकुर ने वायरल लेटर का जिक्र करते हुए कहा कि एक महीने से भी कम के समय में कांग्रेस में विचित्र स्थिति पैदा हो गई है. उपमुख्यमंत्री को आलाकमान के नाम पत्र लिखना पड़ रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पत्र में डिप्टी सीएम ने लिखा है कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काम करने का तरीका चिंताजनक है. उन्होंने आलाकमान के पास तीन नाम भेजे और उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही.
कांग्रेस बिना सोचे-समझे कर रही है काम: जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक महीने में ही कांग्रेस सरकार की परिस्थिति के सामने आ गई है. हालांकि, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस तरह की किसी भी लेटर लिखने से इनकार किया है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में इस वक्त विचित्र स्थिति पैदा हो चुकी है. मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन नहीं है. उन्होंने कहा कि शनिवार रात मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि राहुकाल में शपथ ग्रहण समय नहीं हो सकता. इसके बाद दो साल में ही शपथ ग्रहण समारोह करवा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिना सोचे-समझे काम कर रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion