Himachal Pradesh News: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मिशन रिपीट के दावे को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अब हकीकत का सामना कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन मुख्यमंत्री सच्चाई से मुंह मोड़ रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने दावा किया कि 8 दिसंबर को प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाया है और इस बार प्रदेश में रिवाज नहीं बल्कि तख्त और ताज बदलने जा रहा है.


बीजेपी में होगा सिर फुटव्वल


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस की चिंता छोड़ देनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के पास मजबूत नेतृत्व है और कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपनी पार्टी की चिंता करने की आवश्यकता है. आज बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है. 8 दिसंबर को नतीजों के बाद बीजेपी में सिर फुटव्वल की स्थिति पैदा हो जाएगी. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाई हुई है.


आज देश की जनता कांग्रेस के नेतृत्व पर विश्वास कर रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाई, लेकिन इसके बावजूद जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया. उन्होंने कहा कि जनता ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और हिमाचल को कर्ज में डूबाने के खिलाफ मतदान किया है.


केंद्र से अपना हक मांगेंगे


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने पर वह अपनी बात मजबूती से केंद्र के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र के पास हिमाचल सरकार भीख मांगने नहीं बल्कि अपना हक लेने जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र को उसके हक पर कुंडली मारकर नहीं बैठने देगी. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने दावा किया कि सरकार बनने के बाद 10 गारंटियों को भी पूरा किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर कर्मचारियों से किए गए OPS के वादे को पूरा करने की ठान रखी है. अग्निहोत्री ने कहा कि वादे के मुताबिक जनता को कांग्रेस सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे.


वीरभद्र के सपनों को साकार करेगी कांग्रेस


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश के विकास को गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आधुनिक हिमाचल के निर्माता वीरभद्र सिंह के सपनों को साकार करने के लिए तेजी से आगे कदम बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी हर संभव सम्मान दिया जाएगा. अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता की होगी, जनता के लिए होगी और इसमें जनता के हक की आवाज को बुलंद कर ग्राउंड जीरो पर काम किया जाएगा.


Himachal Pradesh News: परीक्षा में टॉप करने वालों को मिलेगा हवाई यात्रा का मजा, शिमला में प्रिंसिपल का छात्रों से वादा