Jairam Thakur Attacks on CM Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) केंद्रीय वित्त पोषण पर चलने वाला राज्य है. प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पिछली बीजेपी (BJP) सरकार पर हिमाचल को कर्ज के बोझ तले दबाने का आरोप लगाते रहे हैं. बकौल मौजूदा सरकार हिमाचल प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और 11 हजार करोड़ रुपये की कर्मचारियों की देनदारी है. इस पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कर्ज का रोना बंद करें और विकास के काम आगे बढ़ाने के बारे में सोचें.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब साल 2017 में उन्हें प्रदेश का संचालन मिला था, तब भी हिमाचल प्रदेश पर हजारों करोड़ रुपये का कर्ज था. उन्होंने कहा कि साल 2012 से साल 2017 तक कांग्रेस ने जितना कर्ज लिया, बीजेपी सरकार ने साल 2017 से साल 2022 तक उससे कम ही कर्ज लिया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में संकट के बावजूद बीजेपी सरकार ने लोन की लिमिट को नहीं छुआ.


'कांग्रेस सरकार ने सिर्फ तालाबंदी करने का किया काम'


जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज करते हुए कहा कि जब से सरकार सत्ता में आई है, तब से केवल तालाबंदी का काम हो रहा है. जगह-जगह ताले लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने के छोटे से कार्यकाल में कांग्रेस की उपलब्धि है कि अलग-अलग संस्थानों पर ताले लगाने के काम किए गए हैं.


कर्ज लेने को लेकर जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू को घेरा


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्ज को लेकर घेरने का काम तो करते हैं, लेकिन उन्हें यह भी देखना चाहिए कि डेढ़ महीने के छोटे से कार्यकाल में ही मौजूदा सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये कर्ज लेने की तैयारी कर ली है. ऐसे में उन्हें कर्ज का रोना न रोकर प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के बारे में विचार किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में सत्ता परिवर्तन का असर! 'अटल आशीर्वाद योजना' से भारत रत्न अटल बिहारी की तस्वीर गायब