Vikramaditya Singh Attack On BJP: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने विपक्ष पर पलटवार किया है. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस (Congress)सरकार का काम देखकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अचंभे में हैं. उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के तहत लिए जा रहे फैसलों को देखकर बीजेपी बौखला गई है.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर (Sundar Singh Thakur) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि बीजेपी सरकार ने आखिरी छह महीनों में बिना बजट प्रावधान के 920 संस्थान खोलने और स्तरोन्नत करने का काम किया.
बीजेपी पर भोली-भाली जनता को ठगने के आरोप
उन्होंने कहा कि ये केवल राजनीतिक फायदा लेने के लिए किया जा रहा था. अगर सरकार जनता के हित में सोच रही थी, तो साढ़े चार साल में यह काम क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने हिमाचल प्रदेश की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया, लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है. जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर बाहर का रास्ता दिखा दिया.
जहां जरूरत है, वहां खोले जा रहे हैं संस्थान- विक्रमादित्य
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व सरकार में जनता और युवाओं को ठगने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि जहां-जहां संस्थान की आवश्यकता है, वहां बजट के प्रावधान के साथ संस्थान दोबारा खोले जा रहे हैं. बीजेपी सरकार के वक्त खोले गए संस्थान केवल राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए खोले गए थे.
पूर्व सरकार ने हिमाचल पर डाला आर्थिक बोझ- विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हमला साधते हुए कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने प्रदेश पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया. उन्होंने सवाल किया कि कर्मचारियों को एरियर के 4 हजार 430 करोड़ रुपये, पेंशनर्स को 5 हजार 226 करोड़ रुपये, और पेंशनर्स व कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के एक हजार करोड़ रुपये न देकर क्यों ठगा गया?