'अनुराग ठाकुर भी केंद्र सरकार में मंत्री बनते तो...', बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगर अनुराग ठाकुर भी केंद्र में मंत्री बनते तो अच्छा होता. इससे प्रदेश को फायदा मिलता.
!['अनुराग ठाकुर भी केंद्र सरकार में मंत्री बनते तो...', बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू Himachal Pradesh Politics sukhvinder singh sukhu On Anurag Thakur droped from Modi Cabinet 2024 ANN 'अनुराग ठाकुर भी केंद्र सरकार में मंत्री बनते तो...', बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/89fd153e7f3a014baadd2d37cbb1889617180220949341041_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Politics: रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 19 पुराने मंत्रियों को नई कैबिनेट में शामिल किया है. मोदी सरकार 3.0 में युवा सांसद अनुराग ठाकुर को फिलहाल जगह नहीं मिली है.
अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से पांचवीं बार के सांसद हैं. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि अगर अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिलती, तो इससे हिमाचल प्रदेश को फायदा होता.
अनुराग ठाकुर भी केंद्र सरकार में मंत्री बनते तो...
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. वे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनका मंत्री बनना तय था. अगर अनुराग ठाकुर भी बन जाते, तो भी अच्छा हो जाता. दो-दो मंत्री हो जाते. वे पहले भी मंत्रिमंडल के सदस्य रहे हैं, तो जो भी मंत्रिमंडल में सदस्य बनता. उससे प्रदेश को ही फायदा होता है.''
'अनुराग ठाकुर भी केंद्र सरकार में मंत्री बनते तो अच्छा होता' शिमला में CM सुक्खू का बयान@ABPNews @SukhuSukhvinder @ianuragthakur @BJP4Himachal #himachalpradesh pic.twitter.com/Z6jCmbq4ze
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) June 10, 2024
पांचवीं बार के सांसद हैं अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से पांचवीं बार के सांसद हैं. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत हुई, लेकिन फिलहाल तो हिमाचल प्रदेश के हाथ खाली हैं.
अब राज्य की जनता की नजरें मोदी सरकार 3.0 के पहले मंत्रिमंडल विस्तार पर लगी हुई हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
मौजूदा वक्त में जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश से नहीं, बल्कि गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के हिस्से अब तक मंत्री पद नहीं आया है. हिमाचल से अनुराग ठाकुर के ही मंत्री बनने की सबसे ज्यादा उम्मीद है. अनुराग ठाकुर के बीजेपी के संगठन में शामिल होकर बड़ी जिम्मेदारी संभालने की भी चर्चा है.
पांचवीं बार के सांसद हैं अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर पहली बार साल 2008 में उपचुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद साल 2009, साल 2014 साल 2019 और साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अनुराग ठाकुर ने जीत हासिल की है. अनुराग ठाकुर 50 साल की उम्र में पांच बार सांसद बन चुके हैं.
वो पहले मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री रहे. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मंत्री बनाया. अनुराग ठाकुर के पास सूचना एवं प्रसारण के साथ खेल मंत्रालय जैसा अहम जिम्मा रहा है. अब हिमाचल प्रदेश की जनता और खासकर अनुराग ठाकुर के समर्थकों को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी की उम्मीद है.
ये भी पढ़े: 3 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद CM सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले, 'निर्दलीयों ने बेची अपनी विधायकी, अब...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)