Suresh Bhardwaj on Congress Government: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की ओर से पिछली बीजेपी (BJP) सरकार के समय खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करना नकारात्मक राजनीति की शुरुआत है. पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस सरकार सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस डिनोटिफाई सरकार के नाम से मशहूर हो रही है. उन्होंने कहा कि अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. सरकार जनविरोधी निर्णय लेने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इस सबसे सरकार का एजेंडा और प्राथमिकता समझ आती है.
पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस बार कांग्रेस ने अपना नेतृत्व नए हाथों में सौंपा है. ऐसे में नकारात्मक राजनीति करना उन्हें शोभा नहीं देता. उन्होंने कांग्रेस सरकार के इस कदम को गैर कानूनी और असंवैधानिक करार दिया है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जिन अधिकारियों ने कुछ समय पहले बैठकर कैबिनेट में संस्थानों को खोलने के लिए एजेंडा तैयार किया था. आज वही अधिकारी चिट्ठियां निकालकर संस्थानों को बंद करने में लगे हैं. इससे पता चलता है कि ब्यूरोक्रेसी सरकार पर हावी हो रही है.
कांग्रेस कर रही है सत्ता का दुरुपयोग
पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार को पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में सोचना चाहिए था, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल विस्तार तक नहीं हो सका है. सरकार पुराने निर्णय को निरस्त करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस आज खुद सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता से बड़े-बड़े लोक लुभावन वादे किए थे. अब तक कांग्रेस जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Politics: प्रतिभा सिंह ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- 'अब तक हार के सदमे से नहीं उबरी'