Himachal Pradesh: विक्रमादित्य सिंह का छलका दर्द, कहा- 'राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उछाला गया पारिवारिक मामला'
Himachal Pradesh News: शिमला ग्रामीण से कांंग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए कुछ लोगों ने जानबूझकर पारिवारिक मामलों की जानकारी मीडिया तक पहुंचाई.
Vikramaditya Singh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला ग्रामीण (Shimla Rural) से कांंग्रेस (Congress) विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा है कि राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए पारिवारिक मामला उछाला गया है. दिल्ली (Delhi) में आलाकमान से मुलाकात और राजस्थान (Rajasthan) में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का हिस्सा बनने के बाद विक्रमादित्य सिंह पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए.
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने जनता के साथ संवाद करने में विश्वास रखने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा, "वे सवालों से कभी नहीं भागते हैं. उनके निजी आवास होली लॉज पर मां भीमाकाली का साक्षात आशीर्वाद है." विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि षडयंत्र रचने वालों के नामों का भी जल्द खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा कि छवि को धूमिल करने के लिए कुछ लोगों ने जानबूझकर मीडिया तक जानकारी पहुंचाई.
सभी वादों को पूरा करेगी कांग्रेस: विक्रमादित्य सिंह
चुनाव से पहले हिमाचल 10 गारंटियों पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस सभी वादों को पूरा करेगी. कांग्रेस ने ओपीएस बहाली, महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये और युवाओं को स्टार्ट अप के लिए 680 करोड़ रुपये का प्रावधान करने का वादा किया था. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए केंद्र से भी सहयोग लेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सहयोग करना केंद्र सरकार का दायित्व है.
अटल बिहारी-वीरभद्र सिंह के रिश्ते को किया याद
विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की दोस्ती को भी याद किया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने शिमला में मंच से कहा था कि वे भले ही पार्टी से अलग हैं, लेकिन अच्छे दोस्त हैं. विक्रमादित्य सिंह ने उम्मीद जताई कि अब ऐसी ही दोस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच भी देखने को मिलेगी, ताकि प्रदेश को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को दूसरा घर बताते हैं और अब कांग्रेस की सरकार में अपने दूसरे घर को लगातार सहयोग देते रहेंगे.
पंजाब के सीएम भगवंत मान पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भगवंत मान को हिमाचल प्रदेश की नहीं, बल्कि पंजाब की चिंता करनी चाहिए. आम आदमी पार्टी को वास्तविकता हिमाचल प्रदेश और गुजरात की जनता ने दिखा दी है. ऐसे में उन्हें हिमाचल की चिंता करना छोड़ देना चाहिए.
भगवंत मान ने मंत्रिमंडल को लेकर दिया था ये बयान
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की हो रही देरी पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री के साथ भारत जोड़ो यात्रा में 10 किलोमीटर तक पैदल भी चल कर आ गए, लेकिन फिर भी मंत्रियों के नाम फाइनल नहीं हो सके. पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि कांग्रेस जितना समय ले रही है, उतना समय बीजेपी देती नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हिमाचल में खरीद-फरोख्त की संभावना की तरफ इशारा कर रहे थे.