Himachal Pradesh Cabinet News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद हिमाचल मंत्रिमंडल को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि विधानसभा सत्र के बाद हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का गठन होगा.


इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हम पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का शुक्रिया अदा करने आए थे. हमारे सभी 40 विधायक और राज्य प्रमुख भी आ चुके हैं. उन्होंने हमें लोगों की सेवा करने का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों को भी धन्यवाद दिया है." साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. 


सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू
दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा और पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में फिलहाल उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल हैं.


गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत मिली थीं, जबकि बीजेपी को 25 सीटों पर कामयाबी मिलीं. वहीं अन्य दो 3 सीट पर जीत हासिल हुई थी. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस न 5 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली थी.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल में सुक्खू सरकार देगी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, नए रोप-वे भी किए जाएंगे विकसित