Jairam Thakur attacks Congress: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) से मुलाकात करने के बाद शिमला पहुंचे जयराम ठाकुर आक्रामक अंदाज में नजर आए. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह जनता में झूठ फैलाने की कोशिश कर रहें है. हाल ही में सरकार ने राज्य सरकार में जो 4 हजार 500 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया है, वह पैकेज केंद्र सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं था.


जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह आंकड़ों का फेर बदलकर केंद्र सरकार की योजनाओं को अपने पैकेज में दिखने की कोशिश कर रहे हैं, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि 4 हजार 500 करोड़ के पैकेज में एक हजार करोड़ रुपए मनरेगा का है, जो केंद्र सरकार से मिला है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने 6 हजार 500 घर राजीव गांधी आवास योजना के तहत स्वीकृत किए हैं. इसका फायदा भी आपदा प्रभावितों को मिलेगा. इसका बजट 100 करोड़ रुपए है.


केंद्र ने राज्य सरकार की भरपूर मदद की- जयराम ठाकुर 
पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि एनडीआरएफ के तहत हिमाचल प्रदेश को 364 करोड़ रुपए एक बार मिले और दूसरी बार 190 करोड़ की सहायता मिली. इस सहायता को भी राज्य सरकार अपने पैकेज में शामिल कर दिखा रही है. हिमाचल प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष- 2023 में जो 225 करोड़ रुपए की राशि दी है, उसे भी इसी विशेष पैकेज में शामिल कर लिया गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के वक्त केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को हर संभव सहयोग देने का काम किया.


'10 महीने 10 साल पीछे चला गया हिमाचल'
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने सिर्फ 10 महीने का ही वक्त हुआ है. लेकिन, इस छोटे से अंतराल में ही हिमाचल 10 साल पीछे चला गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. फिलहाल सरकार का पूरा ध्यान छीटाकशी पर है. सरकार को विपक्ष को कोसना बंद करना चाहिए और अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में भी कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. लोग छोटे-छोटे बच्चों को सड़क पर लाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अव्यवस्था का माहौल है. जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से चार बार सीमेंट के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इससे आम जनता पर वोट पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: Navratri 2023: हिमाचल के मंदिरों में नवरात्रि की धूम, पांच दिन में 4.87 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन