Himachal New Chief Secretary Prabodh Saxena: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी गई है. शनिवार देर रात जारी आदेशों में साल 1990 के प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रबोध सक्सेना को मुख्य सचिव लगाया गया है. 31 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव रहे राम दास धीमान (Ram Das Dhiman) रिटायर हुए हैं. उनके रिटायर होने के बाद शनिवार देर रात प्रबोध सक्सेना के आर्डर जारी किए गए. गौरतलब है कि राम दास धीमान के रिटायर होने के बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है.


हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अब तक वे अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त और कार्मिक के पद पर थे. आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना सोमवार को राज्य सचिवालय में अपना कार्यभार संभालेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रबोध सक्सेना से वरिष्ठ अधिकारियों को भी मुख्य सचिव पद के बराबर नियुक्त किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राम सुभग सिंह और संजय गुप्ता सीधा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रिपोर्ट करेंगे. यह दोनों अधिकारी प्रबोध सक्सेना से सीनियर हैं. संजय गुप्ता साल 1988 बैच, जबकि राम सुभाग सिंह सिंह 1987 बैच के अधिकारी हैं.


सीधा मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेंगे यह दो अधिकारी
मुख्य सचिव पद की रेस में सीनियर अधिकारियों के होने के बावजूद प्रबोध सक्सेना का नाम पहले से ही आगे चल रहा था. साल 1987 बैच के अधिकारी राम सुभग सिंह को मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें मुख्य सचिव ऊर्जा और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष का भी कार्यभार दिया गया है. साल 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता को प्रधान सलाहकार के साथ जन शिकायत निवारण के पद पर नियुक्त किया गया है. वह मुख्य सचिव के बराबर के रैंक पर रोपवे कॉरपोरेशन के एमडी और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. यह दोनों अधिकारी मुख्य सचिव के स्थान पर सीधा मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेंगे.


ये भी पढ़ें- Shimla News: नये साल के मौके पर सीएम सुक्खू पहुंचे रिज मैदान, मीठा पान खाकर याद किए यूनिवर्सिटी के दिन