Himachal Pradesh: शिमला में दिए जाएंगे कोरोना के फ्री प्रिकॉशन डोज, नए वेरिएंट के आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क
Himachal Pradesh News: देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 के सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है. इस बीच शिमला के सीएमओ ने फ्री प्रिकॉशन डोज देने की बात कही है.
![Himachal Pradesh: शिमला में दिए जाएंगे कोरोना के फ्री प्रिकॉशन डोज, नए वेरिएंट के आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क Himachal Pradesh Precaution Dose Free precaution dose of Corona will be given in Shimla from 23 December Himachal Pradesh: शिमला में दिए जाएंगे कोरोना के फ्री प्रिकॉशन डोज, नए वेरिएंट के आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/9439bdbde12835829f0fb966eeebc4d91671705312306498_10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Corona Precaution Dose: दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ रहा है. देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ.7 (Omicron BF.7) के सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है. करोना के नए वेरिएंट को लेकर सभी राज्यों की स्वास्थ्य विभाग मीटिंग कर रही है. इस बीच शिमला (Shimla) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने फ्री में प्रिकॉशन डोज दिये जाने की बात कही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में फ्री में प्रिकॉशन डोज देने की बात कही गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार 23-28 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच यह डोज 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में दी जाएगी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में थे, उसी समय उन्हें कोरोना हुआ था. इस वजह से वो पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं कर पाए थे.
ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं: केंद्र सरकार
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं. देश भर के हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रेंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट से संक्रमण को लेकर लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. फिलहाल केंद्र सरकार नए वेरिएंट के सामने आने के बाद इसके खतरे को वक्त रहते रोकने के लिए प्रयास में जुट गई है और इसे लेकर जरूरी परीक्षण किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल में एक्शन मोड में सुक्खू सरकार, अलग-अलग विभागों के 307 कार्यालय किए बंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)