Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Praesh) लोक सेवा आयोग ( Public Service Commission) में कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा में मिली गड़बड़ी के आरोप प्रारंभिक जांच में गलत पाए गए हैं. आयोग ने मामले की प्रारंभिक जांच में किसी तरीके की कोई अनियमितता नहीं पाई है.


विभाग ने खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच करवाई इस जांच में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है.  म्यूजिक विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप के बाद लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का पूरा रिकॉर्ड खंगाला. रिकॉर्ड खंगालने के बाद परीक्षा में कोई अनियमितता नहीं पाई गई है.


प्रारंभिक जांच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी


हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर का कहना है कि जितने अभ्यर्थी परीक्षा में हाजिर थे, केवल उन्हीं का परिणाम जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को अलग कमरे में बैठाकर उनकी परीक्षा ली जाती है. जब तक शिकायत में अभ्यर्थी का सही रोल नंबर नहीं बताया जाएगा, तब तक अलग से जांच नहीं की जा सकती. फिलहाल प्रारंभिक जांच में कोई गलती नहीं मिली है.


अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को दी थी शिकायत


बीते दिनों म्यूजिक विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद की लिखित परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास अपनी शिकायत सौंपी थी. इस शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि इस परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी को पास कर दिया गया, जो इसमें अनुपस्थित था. इसके बाद लोक सेवा आयोग ने मामले की जांच की. फिलहाल इस जांच कोई अनियमितता नहीं पाई गई है. गौरतलब है कि, असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी की ये शिकायत आरकेएमवी कॉलेज के परीक्षा सेंटर को लेकर मिली थी.


Manikarna Huddang Case: मणिकर्ण हुड़दंग मामले में हाईकोर्ट के दखल के बाद जागी हिमाचल पुलिस, मामले में तीन सदस्यीय SIT गठित