Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजनीति की बात पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जिक्र के बिना अधूरी है. इसी तरह वीरभद्र सिंह भी होली लॉज के बिना अधूरे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज जहां होली लॉज है, वहां पहले एक स्कूल हुआ करता था. ब्रिटिश शासन काल में यूरोप मिशनरी ने स्कूल की स्थापना की थी. साल 1866 में जाखू की ऊंची पहाड़ी पर बने होली लॉज में बने इस स्कूल का नाम पंजाब गर्ल्स स्कूल हुआ करता था.


एडवर्ड लिंच ने शुरू किया था स्कूल
एक खास बात यह भी है कि इस स्कूल को बिशप कॉटन स्कूल के संस्थापक बिशप जॉर्ज की पत्नी एडवर्ड लिंच ने शुरू किया था. स्कूल की शुरुआत 32 छात्राओं के साथ हुई थी. इनमें अधिकतर छात्राएं यूरोप से ही संबंध रखती थीं. बाद में यह स्कूल ऑकलैंड हाउस स्कूल के नाम से जाना गया. पंजाब गर्ल्स स्कूल के ऑकलैंड हाउस स्कूल बनने के बाद स्व. वीरभद्र सिंह का परिवार होली लॉज का मालिक बना.




ब्रिटिश शासनकाल में शुरू थे यह स्कूल
शिमला में आज भी कई ऐसे स्कूल हैं, जो डेढ़ सौ साल पहले बने थे. इस सूची में साल 1848 में बना लालपानी स्कूल, 1859 में बना बिशप कॉटन स्कूल, साल 1866 में बना ऑकलैंड हाउस स्कूल और साल 1925 में बना सेंट एडवर्ड्स स्कूल शामिल है. शिमला के इन स्कूलों से पढ़ने वाली हस्तियों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाया है.


सात पहाड़ियों पर बसा है शिमला
बात जब जाखू हिल पर बने होली लॉज की हो रही है, तो हम आपको यह भी बता देते हैं कि ब्रिटिश शासन काल के दौरान ग्रीष्मकालीन राजधानी रही शिमला सात पहाड़ियों पर बसा है. इन सात पहाड़ियों को जाखू हिल, बैंटनी हिल, इनवरम हिल, ऑब्जर्वेटरी हिल, प्रॉस्पेक्ट हिल, समर हिल और एलिसियम हिल के नाम से जाना जाता है.


Shimla: शिमला में एप्पल फोरम ऑफ इंडिया का अधिवेशन, बागवानों की मांग को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी