Vikramaditya Singh Facebook Post on Roads: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) मंत्रिमंडल के सबसे युवा सदस्य विक्रमादित्य सिंह हैं. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे जनता के साथ सीधे संवाद के लिए इसी माध्यम पर सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं. सोमवार को कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जब आम जनता से खराब सड़कों के बारे में पूछा, तो जनता ने पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ ला दी. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की इस पोस्ट पर एक घंटे में ही 6 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली खराब सड़कों के बारे में जानकारी मांगी थी.


इस पर विक्रमादित्य सिंह के फॉलवर्स ने अपने-अपने इलाकों की खराब सड़कों की स्थिति उनके सामने रख दी. कुछ यूजर्स ने तो अपने पूरे जिले में ही खराब सड़क की बात कहते हुए पूरे जिले की तरफ ध्यान देने की बात कह डाली. हैरानी की बात यह रही कि खराब सड़क को लेकर राजधानी शिमला के भी कई इलाकों के बारे में यूजर्स ने कैबिनेट मंत्री के सामने अपनी बात रखी.


विक्रमादित्य सिंह की इस पहल की यूजर्स ने की सराहना


कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की इस पोस्ट पर यूजर्स ने बंगाणा शान्तला सड़क, चौपाल-शिमला रोड, ढली रोड, शिमला-नालागढ़ रोड वाया कुनिहार, कलखर-नेरचौक रोड समेत कई खराब सड़कों के बारे में लिखा है. साथ ही यूजर्स ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की इस पहल की सराहना भी की है. हिमाचल प्रदेश में 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़क का बड़ा जाल बिछा है. यहां एक इलाके से दूसरे इलाके तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल होता है.



हिमाचल में उच्चतम गुणवत्ता वाली सड़क की आवश्यकता 


ऐसे में सड़कों का दुरुस्त होना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. हिमाचल प्रदेश के सेब बहुल इलाके में भी उच्चतम गुणवत्ता वाली सड़क की आवश्यकता है. इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि बागवानों के फल भी बिना परेशानी के मंडी तक पहुंचते हैं. बेहतर सड़क से आम आदमी को तो लाभ मिलता ही है, लेकिन साथ ही सड़क मार्ग से गाड़ी में आने वाले मरीजों के लिए भी बेहतर सड़क होना जरूरी है.


जनता तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है सोशल मीडिया


आधुनिक युग में जनता के साथ सीधा संवाद करने के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है. इसका इस्तेमाल न केवल संवाद के लिए होता है, बल्कि चुनावों में भी इसका जमकर इस्तेमाल होता हुआ नजर आ रहा है. इस माध्यम से नेता सीधी अपनी बात जनता तक पहुंचा सकते हैं. साथ ही जनता की राय भी नेता बिना किसी बाधा के ले पा रहे हैं. मंत्री विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे अमूमन जनता के साथ सोशल मीडिया पर सीधा संवाद भी करते नजर आते हैं. हिमाचल प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक सोशल मीडिया के जरिए जनता के साथ जुड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: हिमाचल में गणतंत्र दिवस समारोह में दिखेगी सुखाश्रय मॉडल की झलक, इस योजना की निकलेगी झांकी