Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही मानसून (Monsoon) की बारिश से कई जगह तबाही भी देखने को मिल रही है और जान-माल को नुकसान हो रहा है. बारिश की वजह से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई जगहों पर भूस्खलन और सड़कें धंसने से हालात खराब हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लापता हो गए हैं.
वहीं 17 मकान और आठ पशुशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसके अलावा 11 कच्चे मकान पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. साथ ही दो पक्के और चार कच्चे मकानों को भी हल्का नुकसान पहुंचा है. इस बीच बारिश से हुई भूस्खलन की वजह से 20 सड़कें, 17 ट्रांसफॉर्मर और 20 पेयजल स्कीमें भी बंद रहीं. लाहौल स्पिति जिले में भारी बारिश और बाढ़ आने से तांदी संसारी नाला सड़क मार्ग गुरुवार को दूसरे दिन भी बंद रहा.
दूसरी तरफ उदयपुर उपमंड की मयाड़ घाटी में करपट नाले में बाढ़ से सड़कें बंद हैं. हालांकि बीती रात तोजिंग नाले में आई बाढ़ से बंद हुई सड़क को बीआरओ ने गुरुवार को दोपहर तक खोल दिया. कुल्लू जिला की बागा सराहन पंचायत के चनाई गाड़ गांव की पहाड़ी में बादल फटने से आई बाढ़ में आधा दर्जन घरों में मलबा भर गया, जिसमें तीन मकानों को भारी नुकसान हुआ है. इस घटना की वजह से 22 परिवार प्रभावित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh में तीन नेताओं की बीजेपी में 'घर वापसी', प्रदेश अध्यक्ष बोले- पार्टी हुई मजबूत
कांगड़ा जिला के छोटा हरिद्वार के पास बानेर खंड में जल स्तर बढ़ने से एक शख्स के बह गया, जिसका सुराग अब तक नहीं मिला है. शिमला जिला के बसंतपुर में भी एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां चलती कार पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा जिले के कोटखाई क्षेत्र में बारिश के बीच एचआरटीसी की एक बस के पलट जाने से 14 यात्री जख्मी हो गए हैं.
गुरुवार को शिमला में दिन भर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान नूरपुर में सबसे ज्यादा 107 मिमी, गग्गल में 82, पालमपुर में 74, पांवटा साहिब में 57, जुब्बड़हट्टी में 56, संगडाह में 49, मंडी में 48, सलौणी में 44, शिलारू में 41, बैजनाथ में 38, खेरी में 37, सराहन, जोगेंद्रनगर और काहू में 35-35 मिमी बारिश रिकर्ड की गई है. हिमाचल प्रदेश में मानसून के पहुंचने के बाद हुई बारिश से संबंधित घटनाओं में पिछले एक महीने में 133 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 206 लोग घायल हुए हैं. वहीं मानसूनी बारिश से अब तक हिमाचल प्रदेश में 45,077.13 लाख का नुकसान हो चुका है.
इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में एक अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 29 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट, जबकि 30, 31 जुलाई और एक अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के ऊपर से उछल गई कार, देखिए ये वायरल वीडियो