Himachal Weather: हिमाचल में कल से मौसम के मिजाज में होगा बदलाव, इन इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से बर्फबारी और बारिश नहीं हुई है, जिससे यहां के मौसम का तापमान सामान्य बना हुआ है. यहां आने वाले पर्यटक भी बर्फबारी न होने से निराश हैं.
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के लोग लंबे समय से बर्फबारी और बारिश का इंतजार कर रहे हैं. कुछ एक इलाकों में नाम मात्र की ही बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में 100 फीसदी तक कम बारिश दर्ज हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो 30 जनवरी की रात से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी की रात से मौसम का मिजाज बदलेगा. 30 से 31 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद 1 से 2 फरवरी को मौसम साफ बना रहने की संभावना है. 3 फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और दोबारा बर्फबारी और बारिश की संभावना है. डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में लंबे वक्त से बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से तापमान भी सामान्य है.
बर्फबारी न होने से बागवान परेशान
हिमालय के बड़े हिस्से में लंबे वक्त से बर्फबारी नहीं हुई है. बर्फबारी न होने की वजह से किसान-बागवान खासे परेशान हैं. इसके अलावा बर्फबारी न होने का असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है, जो पर्यटक यहां बर्फबारी का दीदार करने के लिए आते थे, वह हिमाचल नहीं पहुंच रहे हैं. इसके अलावा पौधों को बढ़ाने के लिए जरुरी नमी की जरूरत होती है, वह भी पौधों को नहीं मिल पा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने एक बार फिर बर्फबारी और बारिश की संभावना जाहिर की है. इससे बागवानों और पर्यटन कारोबारियों की उम्मीद एक बार फिर जग गई है.
ये भी पढ़ें:
Himachal News: बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल का दावा, 'कांग्रेस के कई नेता संपर्क में’