(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Rain: 24 घंटे में नाहन में सबसे ज्यादा 196.6 मिलीमीटर बारिश, पानी में समा गया बजरंगबली का मंदिर
Himachal Rain News: आने वाले दिनों में भी हिमाचल में बारिश जारी रहेगी. नाहन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई, जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं. सिरमौर में बारिश के कारण हनुमान मंदिर पानी में डूब गया.
Himachal Pradesh Rain News: हिमाचल प्रदेश के लोगों को आने वाले दिनों में भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 17 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने का ही अनुमान है. इस दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है.
बीते 24 घंटे में भी राज्य में जमकर बादल बरसे और इसका सीधा प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ा. हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में सबसे ज्यादा 196.6 मिलीमीटर बारिश हुई. यहां लगातार हुई बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. उफनती नदी का पानी सड़क तक आ पहुंचा है.
यहां नहीं, कई जगह पर भूस्खलन की वजह से सड़क भी बाधित हुई है. भारी बारिश की वजह से नाहन की बनकला पंचायत में मारकंडा नदी के किनारे बना भगवान हनुमान को समर्पित मंदिर पानी में समा गया.
नंगल डैम में 165.0 मिलीमीटर बारिश
इसी तरह नंगल डैम में 165.0, श्री नैना देवी में 142.2, ऊना में 135.0, मलरोन में 120.0, धौलाकुआं में 117.0 और संधोल में 94.2 मिलीमीटर बारिश हुई. रिकांगपिओ में 64.82 और सेओबाग में 40.74 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. इसके अलावा कल्पा, कांगड़ा, शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, जोत और पालमपुर में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा. आने वाले कई दिनों तक राज्य में इसी तरह लोगों की परेशानी बरकरार रहने वाली है.
समधो में सबसे ज्यादा 33.9 डिग्री अधिकतम तापमान
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान की बात करें, तो समधो में सबसे ज्यादा 33.9 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, कुकुमसेरी में 11.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. चंबा में 23.0, भरमौर में 28.8, केलांग में 22.0, कांगड़ा में 29.4, धर्मशाला में 26.5, पालमपुर में 25.5, देहरा में 28.0, हमीरपुर में 31.3, ऊना में 33.7 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
वहीं बिलासपुर में 32.7, मंडी में 28.4, सुंदरनगर में 29.3, मशोबरा में 23.0, कुफरी में 22.0, नारकंडा में 19.4, सोलन में 25.0, नाहन में 27.5, धौलाकुआं में 30.8, पांवटा साहिब में 28.0, सराहन में 25.0, कल्पा में 25.6 और रिकांगपिओ में 31.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव रिपोर्ट नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल के इन जिलों में होने वाली है भारी बारिश! 288 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी