Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में बीते साल की तरह इस साल भी मानसून की बारिश आम लोगों की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. शिमला के लोकल बस स्टैंड में सिंह सभा गुरुद्वारा के नजदीक भूस्खलन हुआ है. यहां एक नई पार्किंग बनाने का काम चल रहा था. इसी के चलते यहां भूस्खलन हुआ. भूस्खलन की वजह से आधी सड़क मलबे में तबदील हो चुकी है. ऐसे में यहां ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित हुई है. फिलहाल सिर्फ एक तरफ के ट्रैफिक का ही संचालन हो पा रहा है.
शिमला शहर के बीचोंबीच सिंह सभा गुरुद्वारा के नजदीक बने इसी लोकल बस स्टैंड से ही ढली, संजौली, पंथाघाटी, मैहली, न्यू शिमला, बीसीएस, नवबहार और छोटा शिमला जैसे कई अन्य उपनगर पहुंचने के लिए बस मिलती है. इसके अलावा यहीं दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल भी है. ऐसे में यह बेहद भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां दिनभर बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है. अब सड़क धसने के बाद पुलिस जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. खासकर पीक आवर्स न सिर्फ पुलिस जवानों की, बल्कि आम लोगों की भी परेशानी बढ़ने वाली है.
सोमवार को रात के वक्त हुआ भस्खलन
शिमला में भूस्खलन की यह घटना रात करीब आठ बजे हुई. इसके बाद रात करीब 9:45 पर जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे. जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि भूस्खलन में कोई जाने नुकसान नहीं हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एकतरफा ट्रैफिक को सुचारू कर दिया गया है. शेष बची हुई सड़क को सुरक्षित रखने के लिए तिरपाल का सहारा लिया गया है. यहां मौके पर एक बिजली का खंबा भी है. इसकी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है, ताकि कोई नुकसान न हो.
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को भी आदेश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द यहां काम शुरू किया जाए, ताकि लोगों की परेशानी को काम किया जा सके. यहां पानी की पाइप को दुरुस्त रखने के लिए भी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मानसून के दौरान लोग सजग रहें और इस तरह की घटनाओं की जानकारी जल्द से जल्द प्रशासन तक पहुंच ताकि मदद की जा सके.
ये भी पढ़ें- कमलेश ठाकुर ने होशियार सिंह पर साधा निशाना, बोलीं- जनता से झूठे वादे किए, फूटी कौड़ी नहीं दी