Himachal Rain: हिमाचल में बारिश से तबाही का मंजर, जल शक्ति विभाग को अब तक 196 करोड़ रुपये का नुकसान
Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश के बाद तबाही का मंजर देखने को मिला है. बारिश से जान-माल को हानि पहुंच रही है. सरकारी संपत्ति को भी बड़ा नुकसान हुआ है.
Himachal Pradesh Rain News: हिमाचल प्रदेश के लिए इस साल का मानसून भी राहत की जगह आफत लेकर ही आया है. साल 2023 की तरह इस साल भी हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई है. बारिश की वजह से अलग-अलग स्थान पर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. राज्य में हो रही बारिश की वजह से राज्य में सरकारी संपत्ति के साथ निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है. बात अगर जल शक्ति विभाग की करें, तो अब तक विभाग को 196 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
गुरुवार की घटना से 44 करोड़ रुपये का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग का जिम्मा संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि गुरुवार को बादल फटने और भारी बारिश से विभाग को 44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके अलावा 352 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं. कुल्लू और शिमला जिलों में विभाग की जलापूर्ति योजनाओं को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि शिमला के मतियाना क्षेत्र की कुर्पन योजना के पंप हाउस, मशीनरी और पाइपों के बह जाने से विभाग को करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. रामपुर पेयजल योजना का स्रोत एवं पाइप फटने से विभाग को करीब आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
अगले आदेश तक अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अगले आदेशों तक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. कुल प्रभावित 2 हजार 421 योजनाओं में से 1 हजार 438 बहाल की जा चुकी हैं. राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कुछ योजनाओं को एहतियात बरतते हुए हालात के मद्देनजर बंद किया जा रहा है. पेयजल योजनाओं में गाद न भरे और लोगों को पेयजल आपूर्ति निर्बाध जारी रहे, इसके लिए भी काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, 'उनकी दादी ने भी...', पंडित नेहरू का भी किया जिक्र