(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शुक्रवार को शिमला-कांगड़ा में दिनभर होती रही बारिश, जानें- 24 घंटों में कितनी हुई बरसात?
Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में शिमला और कांगड़ा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शिमला में सबसे ज्यादा 50 मिलीमीटर जबकि कतौला में 78.4 मिलीमीटर बारिश हुई.
Himachal Pradesh Weather Forecast: शुक्रवार को शिमला और कांगड़ा में दिनभर बारिश होती रही. लगातार होती रही बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित भी हुआ. लोगों को आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शिमला में बीते 24 घंटे में 50.0 मिलीमीटर बारिश हुई.
वहीं, बात अगर तापमान करें, तो शिमला में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री तक रहा जबकि न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री तक गिर गया. हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कतौला में हुई. यहां 78.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
शिमला: आईएमडी शिमला के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "कल हिमाचल प्रदेश में, उत्तराखंड क्षेत्र में महत्वपूर्ण गतिविधि की सूचना मिली थी। हिमाचल प्रदेश में, हम वर्षा गतिविधि देख रहे हैं, कांगड़ा जिले में लगभग 65 MM वर्षा दर्ज की गई है..." pic.twitter.com/58h5iCs9VZ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 13, 2024
पालमपुर में 68.0 मिलीमीटर बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, पालमपुर में 68.0, बैजनाथ में 60.0, मंडी में 58.4, गुलेर में 56.4, धर्मशाला में 53.0, कुफरी में 51.4, कांगड़ा में 46.6, जोगिंदर नगर में 50.0, नैना देवी में 48.6 और नगरोटा सूरियां में 46.0 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, हमीरपुर के नेरी में 42.59 और ताबो में 37.04 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. सुंदरनगर, कांगड़ा, भुंतर और जोत में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा.
कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?
बीते 24 घंटे में तापमान पर नजर डालें, तो डलहौजी में 22.0, चंबा में 30.8, भरमौर में 28.0, धर्मशाला में 26.0, कांगड़ा में 31.4, पालमपुर में 25.5, देहरा में 32.0, नेरी में 32.4, ऊना में 33.2, बिलासपुर में 30.3, मंडी में 27.5, सुंदरनगर में 27.4, कसौली में 18.3, सोलन में 21.5, शिमला में 21.4, मशोबरा में 15.8, सैंज में 21.9, भुंतर में 26.0, मंडी में 22.0, नाहन में 23.1, धौला कुआं में 27.7 और पांवटा साहिब में 28.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 7.9 डिग्री और अधिकतम तापमान ऊना में 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: बारामूला में हिमाचल का बेटा अरविंद सिंह शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान दिया सर्वोच्च बलिदान