Cloud Burst In Lahaul And Spiti: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में बादल फटने से बड़ा नुकसान हुआ है. बादल फटने के बाद पानी के तेज बहाव में दो पुल बह गए हैं. जानकारी के मुताबिक मनाली-लद्दाख रोड पर दो अगस्त को बादल फटने से कुपाता ब्रिज और बेली ब्रिज को नुकसान पहुंचा है.


दारचा-शिंकू एलए रोड 126 आरसीसी बीआरओ के ओआईसी आशुतोष गाडेकर ने जानकारी देते हुए कहा, "दो अगस्त को रात करीब 8:30 बजे बादल फटा, इसमें एक बेली ब्रिज और नवनिर्मित पुल बह गया. हमारी टीम काम कर रही है, हम 2-3 दिनों में रास्ता फिर से खोल देंगे. हम 2-3 दिनों में एक नया पुल बनाएंगे.'' 






हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी वर्षा से अचानक आयी बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बंद हो गई हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के मंडी में राजबन गांव से एक शव बरामद हुए हैं. इसके साथ ही राज्य के 3 जिलों में बादल फटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई.


हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों - शिमला, कुल्लू और मंडी - में बादल फटने के बाद लापता हुए करीब 45 लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शनिवार (3 अगस्त) को फिर से शुरू किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि सेना, एनडीआरएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, पुलिस और होमगार्ड की टीम के कुल 410 बचावकर्मी ड्रोन की मदद से खोज अभियान में शामिल हैं.


बुधवार रात कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपखंड में बादल फटने से आई बाढ़ में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ के कमांडिंग ऑफिसर करम सिंह ने कहा, 'संयुक्त बचाव अभियान चल रहा है और लापता लोगों की तलाश के प्रयास जारी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीड़ितों के लिए 50,000 रुपये की तत्काल राहत की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें:


डॉ यशवंत परमार जयंती: 18 साल रहे CM, हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में निभाई अहम भूमिका