Himachal Rains: हिमाचल में फिर आफत, सीएम सुक्खू ने लोगों से की अपील, कहा- 20-25 लोग मलबे में फंसे, राहत कार्य जारी
Himachal Cloudburst: सीएम सुक्खू ने कहा, राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मृत्यु हुई है. मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करता हूं.
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर आफत की बारिश से जन जीवन प्रभावित है. राज्य में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में भारी बारिश के बीच स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, कई जगहों पर रास्ते बंद हैं. लोग जगह-जगह फंसे हैं. हिमाचल के पहाड़ पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. इसके साथ ही कई जिलों में 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
सीएम सुक्खू ने की लोगों से अपील
वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बारिश से प्रभावित शिमला के समर हिल क्षेत्र में भूस्खलन स्थल पर स्थिति का निरीक्षण किया और कहा कि, 'शिमला के समर हिल में हुए भूस्खलन में 20-25 लोग मलबे में फंसे हुए हैं. साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मृत्यु हुई है. मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा. बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा.'
#WATCH 20-25 लोग यहां (समर हिल, शिमला) मलबे में फंसे हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मृत्यु हुई है। मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा। बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा: शिमला में भूस्खलन और… https://t.co/3Od2BR2iiz pic.twitter.com/V0pSg1zVY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
करीब 500 सड़कों पर आवाजाही बंद
हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत की बारिश हो रही है. इससे राज्य की नदियां उफान पर हैं. लगातार बारिश की वजह से राज्य में एहतियातन सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. शिमला-धर्मशाला समेत करीब 500 सड़कों पर आवाजाही भूस्खलन की वजह से बंद है. प्रशासन की ओर से लोगों से नदी-नालों और भूस्खलन वाले इलाक़ों में नहीं जाने की अपील की गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान (स्कूल, कॉलेज) 14 अगस्त को बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है.
Himachal News: आज बंद रहेंगे हिमाचल के सभी स्कूल, सरकार ने भारी बारिश के चलते लिया फैसला