Loksabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. बीजेपी ने कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाते हुए पहले अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा के बाद प्रचार भी शुरू कर दिया है. हिमाचल बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस आलाकमान को प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. बीजेपी के इन आरोपों पर हिमाचल कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने पलटवार किया है.
हिमाचल कांग्रेस के सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन कर उनके नामों का जल्द ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
बीजेपी नेता न करें कांग्रेस की चिंता- किमटा
रजनीश किमटा ने आगे कहा है कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर पार्टी अपने सशक्त उम्मीदवारों को उतारेगी. इस बारे दिल्ली में एआईसीसी की बैठक में पहले दौर का मंथन पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को कांग्रेस की चिंता छोड़ देनी चाहिए. शिमला स्थित हिमाचल कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया के साथ बातचीत में रजनीश किमटा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है.
लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव में भी जीत का दावा
रजनीश किमटा ने दावा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के साथ 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भी कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल से प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की और अब इसी तरह लोकसभा चुनावों में भी अपनी जीत का परचम लहराएगी.
सुक्खू सरकार ने जनहित में किया काम- किमटा
किमटा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अपने 15 महीने में ही अपनी मुख्य चुनावी गारंटी को पूरा कर दिया है. कर्मचारियों को पहले ओपीएस लागू करने के बाद महिलाओं को 1 हजार 500 रुपए की सम्मान निधि वाली गारंटी भी पूरी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में यह एक रिकॉर्ड है. प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति के बाबजूद सरकार ने पिछले साल भारी आपदा से प्रभावित लोगों को 4 हजार 500 करोड़ का राहत पैकेज जारी कर प्रभावितों की पूरी मदद की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस दौरान किसी की भी कोई मदद नहीं की. इसके लिए उन्हें प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
शिमला से देश की राजनीतिक हलचल पर नजर रखेंगी प्रियंका गांधी, हिमाचल सियासी संकट पर भी लिया फीडबैक