Himachal Pradesh News: राज्यसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी की जीत पर प्रियंका गांधी का निशाना, कहा- 'धनबल, एजेंसियों की ताकत...'
Himachal Rajya Sabha Election Result: प्रियंका गांधी ने कहा कि 25 विधायकों वाली पार्टी अगर 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ वो खरीद-फरोख्त पर निर्भर है.
Himachal Political Crisis: हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन ने जीत दर्ज की है. जिसको लेकर एक तरह हिमाचल बीजेपी सूक्खू सरकार को घेर रही है. वहीं दूसरी कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध रही है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है.
‘हिमाचलवासियों के अधिकार को चुनना चाहती है बीजेपी’
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, "हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई. लेकिन भाजपा धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है. इस मक़सद के लिए जिस तरह भाजपा सरकारी सुरक्षा और मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है, वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है. 25 विधायकों वाली पार्टी यदि 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर निर्भर है."
लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है। हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई। लेकिन भाजपा धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है। इस…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 28, 2024 [/tw]
‘ये रवैया अनैतिक और असंवैधानिक’
कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी को घेरते हुए आगे लिखा कि इनका यह रवैया अनैतिक और असंवैधानिक है. हिमाचल और देश की जनता सब देख रही है. जो भाजपा प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेशवासियों के साथ खड़ी नहीं हुई, अब प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है.
‘विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफे के बाद प्रियंका गांधी का भी किया था जिक्र’
आपको बता दें कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश कांग्रेस से नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने सरकार पर उनके पिता वीरभद्र सिंह को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनकी उनकी प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात हो गई है. अब फैसला आलाकमान को लेना है कि उन्हें क्या करना है.
‘AAP ने भी बीजेपी को घेरा’
हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत को लेकर AAP राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने चुनाव में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. साथ ही कहा जहां चुनाव जीत नहीं सकते वहां खरीद-फरोख्त करते है. चंडीगढ़ में खुलेआम चोरी करते हुए सबने देखा है. इनका मुख्य एजेंडा 'चुनावी चोरी' करना है. ये चुनाव जीतने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal Politics: क्या सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे जयराम ठाकुर? खुद साफ की तस्वीर